Jamshedpur : सिटी के लोग कास्मेटिक प्रोडक्ट को लेकर कुछ ज्यादा ही क्रेजी हैं. इनमें यूथ की संख्या ज्यादा है. कास्मेटिक प्रोडक्ट को लेकर जमशेदपुराइट्स का यह रूझान एक्सएलआरआई स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित मैक्सी फेयर के दौरान हुए रिसर्च में सामने आयी.


XLRI के मार्केटिंग रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम  एक्सलर्स द्वारा मैक्सी फेयर के बहाने कंट्री की चार मेजर कंपनीज के लिए रिसर्च भी किया गया। इसके आधार पर ही इन कंपनीज द्वारा अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने व न्यू प्रोडक्ट की लॉंचिंग के बारे में कोई डिसीजन लिया जाएगा। विभिन्न stalls पर लिए गए visitors के feedback
 मैक्सी फेयर के दौरान एयरटेल, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड व स्टार टीवी के लिए रिसर्च किया गया। एक्सएलआरआई में आयोजित मार्केटिंग रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम मैक्सी फेयर में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर विजिटर्स से क्वेश्चंस पूछे गए और इन क्वेश्चंस के आंसर के जरिए यह निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया जा रहा है कि लोगों की रूझान किस ओर है। इसके साथ ही दूसरे स्टॉल्स पर भी विजिटर्स से कई क्वेश्चंस पूछे गए। इस रिजल्ट को इन कंपनीज के साथ शेयर किया जाएगा और इस आधार पर उनके द्वारा अपनी मार्केटिंग पॉलिसी तैयार की जाएगी। लोगों में है interest


मैक्सी फेयर में करीब छह हजार विजिटर्स पहुंचे। इनमें से लगभग आधे यानी 50 परसेंट विजिटर्स ने फन गेम्स वाले स्टॉल  ‘बच्चन का बचपन’, व ‘सितारों की दुनिया’ में इंट्रेस्ट दिखाया। ‘बच्चन का बचपन’ वाले स्टॉल पर एक्सलर्स ने कोन बनेगा करोड़पति गेम खेला और इस दौरान पूछे गए क्वेश्चंस के जरिए विभिन्न प्रोडक्ट्स के बारे में विजिटर्स का इंट्रेस्ट जानने का प्रयास किया कि वे किस तरह का प्रोडक्ट पसंद करते हैं। पर लोगों ने ऑडिशन से फिल्म की स्क्रीनिंग तक फिल्म स्टार्स की लाइफ के बारे में जानने का प्रयास किया गया। इस दौरान करीब 50 परसेंट विजिटर्स ने Žयूटी यानी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के साथ ही टेलीकम्यूनिकेशन वल्र्ड व टेलीविजन के प्रति काफी इंटरेस्ट दिखाया। कंपनीज के लिए रिसर्च करने के लिए स्टूडेंट्स को कई ग्र्रुप में डिवाइड किया गया था। एक ग्र्रुप में 4 से 5 मेंबर्स थे। इसके साथ ही कंज्यूमर बिहेवियर रिसर्च के लिए यूनिक मेथड अप्लाई किया गया था, ताकि बेहतर रिजल्ट मिल सके।स्नेहा सिंह, मेंबरमार्केटिंग एसोसिएशन, एक्सएलआरआईReport by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive