SARAIKELA : सड़क हादसों के लिए कुख्यात सरायकेला-आदित्यपुर मार्ग पर हादसे में एक और व्यक्ति की जान चली गई। सरायकेला-आदित्यपुर रोड पर बड़ाकांड़ा मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सड़क हादसे में बेटे को पढ़ने के लिए चाईबासा पहुंचाकर बाइक से लौट रहे आदित्यपुर बंतानगर के शिबू प्रधान की घटनास्थल पर मौत हो गई। शिबू प्रधान की बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकराई जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शनिवार को सरायकेला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। आदित्यपुर बंतानगर वार्ड नंबर 33 के शिबू प्रधान का बड़ा बेटा जेवियर स्कूल चाईबासा में इंटर का छात्र है, जबकि छोटा बेटा आदित्यपुर में रह कर ही मैट्रिक की पढ़ाई करता है। बड़ा बेटा मकर में घर आया था। शुक्रवार को शिबू प्रधान बाइक से अपने बड़े बेटे को बाइक से चाईबासा जेवियर स्कूल के हॉस्टल में पहुंचा और रात को घर वापस आ रहे थे। इस बीच बड़ाकांकड़ा के पास तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और शिबू प्रधान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। कुछ देर बाद बड़ाकांकड़ा मेले से घर आ रहे लोगों ने एक बाइक सवार को सड़क पर खून से लथपथ देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बाइक चालक शिबू प्रधान को सदर अस्पताल पहुंचाई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मिला। सुचना पाकर परिजन सरायकेला पहुंचे और शव की पहचान की। सरायकेला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शिबू प्रधान का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घर में मची चीख-पुकार

उधर घर में सड़क हादसे में शिबु प्रधान की मौत की सूचना मिलते ही चीख-पुकार मच गई। परिवार के सदस्य भागे-भागे सरायकेला पहुंचे। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि यह कैसे हो गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रोते-बिलखते शिबू प्रधान का पोस्टमार्टम का इंतजार करने लगे। पोस्टमार्टम होते ही परिजनों ने शिबू प्रधान का शव लेकर आदित्यपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गई।

Posted By: Inextlive