गंगा में डूबते देख भाग खड़े हुए दोस्त

ALLAHABAD: उफनायी गंगा में दोस्तों संग नहाए गए घनश्याम (22) की बुधवार को डूबने से मौत हो गई। गहरे पानी में डूबते देख उसे छोड़कर सभी दोस्त भाग कर घर पहुंचे। उनसे मिली सूचना पर ग्रामीण नदी में उतर गये लेकिन करीब दो घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया तो सासें थम चुकी थीं।

कड़ी मशक्कत के मिली बॉडी

झूंसी थाना क्षेत्र के मलावांखुर्द गांव निवासी बाबू लाल भारतीया का 22 वर्षीय पुत्र घनश्याम गांव व परिवार के कुछ दोस्तों के साथ दिन में गंगा नहाने निकला था। सभी रहिमापुर गांव के पास गंगा नदी के तट पहुंचे थे। घनश्याम के सभी दोस्त नहाकर बाहर आ गए जबकि वह नहीं निकला। लहरें उसे बहाने लगीं तो वह चिल्लाया। इस पर दोस्तों का ध्यान उधर गया। दोस्त डर के मारे भाग कर घर पहुंचे और जानकारी परिजनों को दी। जब तक लोग पहुंचते वह आंखों से ओझल हो चुका था। करीब दो घंटे की मश्क्कक्त के बाद बॉडी बाहर निकाली जा सकी। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।

बाक्स

भाई संग करता था लाइटिंग का काम

घनश्याम का बड़ा भाई शादी विवाह में लाइटिंग का काम किया करता है। भाई राजू के साथ घनश्याम भी उसका हाथ बंटाता था। घनश्याम की अभी शादी नहीं हुई थी। पिता बाबू लाल पोस्टमार्टम हाउस पर यही कह कर विलाप कर रहा कि अभी उसकी शादी करनी थी। सपने अधूरे छोड़ कर वह चला गया। वह बेटे घनश्याम के साथ गए युवकों पर उसे डुबोकर मारने का भी आरोप लगाते रहे। परिवार के अन्य लोग उसे ऐसा आरोप लगाने से मना करते रहे।

Posted By: Inextlive