- पांच नवंबर को अविनाश और मधु कुमारी ने एग्जीविशन रोड स्थित होटल में जहर खाकर दी थी जान

- फैमिली के दवाब में आकर अविनाश ने की थी शादी

PATNA : एक्स्ट्रा मैरेज अफेयर के चक्कर में सोसायटी फंसती जा रही है। एक के बाद एक लगातार हो रही ऐसी घटनाएं हमारे सोसायटी पर क्वेश्चन खड़ा कर रहे हैं। एक ऐसी ही घटना पिछले वर्ष पांच नवंबर को हुई थी। अविनाश और मधु कुमारी एग्जीबिशन रोड स्थित होटल में जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। जब यह घटना हुई थी उससे कुछ महीने पहले ही अविनाश की शादी हुई थी। उसने फैमिली के दवाब में आकर शादी की थी। अब धीरज और चंदना राय की कहानी को भी अगर फैमिली मेंबर सीरियसली लेते, तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती।

प्यार को प्यार से ही समझाएं

सोसायटी में एक्स्ट्रा मैरेज अफेयर को लेकर मनोचिकित्सक डॉ। राकेश कुमार का मानना है कि यह वेग है, जिसे पागलपन कहा जाता है। इसके लिए प्रोपर काउंसिलिंग के जरिए आसानी से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। लड़का और लड़की दोनों को इस कंडीशन के बारे में पता होगा, इसलिए इस तरह की घटना हुई है। अगर फैमिली मेंबर और सोसायटी के लोग सपोर्ट करते, तो शायद दोनों इस तरह के खतरनाक कदम नहीं उठाते। वहीं साइकोलॉजिस्ट डॉ। रेणु रंजन की मानें, तो इस तरह के कदम तब उठाया जाता है, जब फैमिली से सपोर्ट नहीं मिल पाता है। इस तरह की कंडीशन कभी भी किसी भी वक्त आ सकती है, इसलिए इसके कंडीशन को समझते हुए बेहतर विकल्प की ओर आगे आने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive