- कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, ग्रामीणों ने कार को सीधा कर युवक को निकाला

- युवक को मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा

Sardhna : दौराला रोड पर बेगमाबाद गांव के पास रविवार दोपहर अनियंत्रित सेंट्रो कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार का अगला शीशा टूटकर चालक की गर्दन में घुस गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। आनन-फानन में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

उपचार के दौरान दम तोड़ा

बेगमाबाद निवासी पुष्पेंद्र (ख्ब्) उर्फ पिलकू पुत्र रोहताश परिजनों का खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था। रविवार दोपहर वह मिलक गांव के पास स्थित अपने बाग से सेंट्रो कार में वापस घर लौट रहा था। गांव से करीब सौ मीटर पहले ही अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार का अगला शीशा टूटकर पुष्पेंद्र की गर्दन में घुस गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने मिलकर कार को सीधा किया और पुष्पेंद्र को निकाल कर आनन-फानन में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुष्पेंद्र की मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। बाद में गमगीन माहौल के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

फोटो परिचय

- सड़क किनारे गड्ढे में गिरी कार।

- कार के शीशे पर लगा खून।

- शव के पास विलाप करते परिजन।

Posted By: Inextlive