-नेशनल बुक फेयर में रूचि दिखा रहे युवा

-इस बार बुक फेयर में पहले से ज्यादा हैं बुक स्टाल्स

आगरा। आगरा कालेज ग्राउंड पर लगे नेशनल बुक फेयर में आगरा के यूथ खासी रूचि दिखा रहे हैं। किसी को बुद्ध और उनका धम्म बुक चाहिए, तो कोई द गर्ल इन रूम 105 खरीदने आया है। टेक्नोलाजी के युग में जहां ई-बुक्स का जमाना है, वहीं लोग बुक फेयर में पेपरबैक में अपना इंटरैस्ट दिखा रहे हैं। बुक फेयर में इस बार पिछले साल से ज्यादा बुक्स स्टाल लगे हैं। इन बुक स्टाल्स पर डिफरेंट जोनर की बुक्स अवेलेवल हैं। बुक फेयर के आर्गेनाइजर राजकुमार शुक्ला ने बताया कि टीन ऐज नान-फिक्शन बुक्स 100 स्टार्टअप, थिंकिंग फास्ट एंड स्लो जैसी बुक्स को पसंद कर रहे हैं। बच्चों के लिए छोटा भीम, गनेशा, अरेबियन हाइट्स और पंचतत्र की बुक्स अवेलेवल हैं। कुछ लोग क्लासिकल लिटरेचर की बुक्स भी पर्चेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बुक लवर्स के लिए हमने फूड जोन भी लगाया है और पार्किग की फ्री सुविधा भी अवेलेवल कराई है।

Posted By: Inextlive