Jamshedpur: 16वें पार्लियामेंट्री इलेक्शन को लेकर स्टेट में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इलेक्शन कमीशन के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस भी इलेक्शन को पीसफुली कंडक्ट करवाने करवाने में जुटे हैं. झारखंड में तीन फेज में इलेक्शन होने हैं. इनमें सेकेंड फेज में यानी 17 अप्रैल को जमशेदपुर में वोटिंग होनी है.

20.88 परसेंट हैं youth
इस बार इलेक्शन में यूथ व फीमेल वोटर्स डिसीजन मेकर का काम करेंगे। स्टेट में 1,99,58,394 वोटर्स हैं। इनमें से यूथ यानी 18 से 25 साल के वोटर्स की संख्या 20.88 परसेंट हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 47.34 परसेंट हैं। अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो यह 68.22 परसेंट होता है जो किसी भी कंडिडेट की जीत व हार का कारण बन सकते हैं।

आगे हैं female voters
इस इलेक्शन में फीमेल व यूथ वोटर्स किसी भी पार्टी की दशा व दिशा बदलने के लिए काफी हैैं। अगर हम लास्ट इलेक्शन के आंकड़ों को देखें, तो पता चलता है कि वर्ष 2004 के इलेक्शन में 48.1 परसेंट तो 2009 में 47.7 परसेंट फीमेल वोटर्स ने अपना वोट कास्ट किया था। इस हिसाब से देखा जाए, तो फीमेल वोटर्स में वोटिंग अवेयरनेस लेवल हाई है।

इस बार female candidates नाम मात्र की
स्टेट में दिन-ब-दिन फीमेल वोटर्स की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन उस रेशियो में इलेक्शन में फीमेल कंडिडेट्स की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा। हालांकि, पिछले दो इलेक्शन को देखें तो भी फीमेल कंडिडेट्स की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। वर्ष 2004 के इलेक्शन में जहां मेल कंडिडेट्स की संख्या 169 थी, वहीं फीमेल कंडिडेट्स की संख्या थी मात्र 13. इसी तरह 2009 के बाई इलेक्शन की बात करें, तो मेल कंडिडेट्स की संख्या बढक़र 235 हो गई, जबकि फीमेल कंडिडेट्स की संख्या लगभग उतनी ही यानी 14 ही रही।

State में बनाए जा रहे 24648 booths
झारखंड के 14 पार्लियामेंट्री सीट के लिए तीन फेज में 10, 17 और 24 अप्रैल को इलेक्शन होने वाला है। इस दौरान स्टेट के 18627 प्लेस पर 24648 पोलिंग स्टेशन में लोग वोटिंग करेंगे।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive