3147 युवाओं को रोजगार मेले में मिली मंजिल

एमआईईटी में आयोजित किया गया रोजगार मेला

Meerut । एमआईईटी एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्तर का विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय टीएन तिवारी, एमआईटी के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ। आलोक चौहान और मेला प्रभारी राजीव सपरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 40 जिलों में विशाल रोजगार मेले आयोजित होंगे।

सपा सरकार पर निशाना

रोजगार मेले में सुबह नौ बजे से नौकरी पाने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। साक्षात्कार की प्रक्रिया शाम तक चलती रही। 10 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने मेले में भाग लिया। रोजगार मेले में 66 नामचीन कंपनियां शामिल हुई। रोजगार मेले में कुल 8532 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। आखिरी में 3147 छात्रों को ऑफर लेटर देकर चयनित किया।

ये रहे मौजूद

रोजगार मेले को सफल बनाने में प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आकांक्षा अग्रवाल, नवीन कौशिक, आयुष सिंघल,शैलेंद्र त्यागी, अजय चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.मंच संचालन स्वाति शर्मा ने किया।

Posted By: Inextlive