-बुधवार को परिवारीजनों को मिली सूचना, शव लेकर लौटे लोग

-गुरुवार देर शाम को हुआ युवक का अंतिम संस्कार

चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर निवासी रंजीत चौहान (42) पुत्र राजनाथ चौहान की अरैया जिले के जुल्लुपुर में दुर्घटना में मौत हो गई। वह गुरुग्राम में मजदूरी करते थे। कोरोना महामारी के कारण भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई तो अपनी बाइक से ही घर के लिए चल दिए थे। मंगलवार को औरैया में पहुंचे तो पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें पीएचसी अजीतमल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त हुई। उसके बाद बुधवार को पुलिस ने परिवाजनों को सूचना दी। परिवारीजन बुधवार को एसडीएम से पास लेकर औरेया पहुंचे। बुधवार देर रात शव गांव आया तो परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम को परिजनों ने झंगहा क्षेत्र के गौरीघाट पर दाह संस्कार कर दिया। परिवारीजनों के मुताबिक वह आईजीआरएस पोर्टल पर घर वापसी के लिए आवेदन किए थे लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई थी। वह तीन बच्चों के पिता थे। पहले गोवा में किसी कंपनी में काम करते थे। इसके बाद वह हरियाणा के गुरुग्राम में आ गए थे।

Posted By: Inextlive