भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्र के पहले एटीपी टूर्नामेंट चेन्नई ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.


भांबरी को तीसरी सीड इटली के फैबियो फोग्निनी के पैर की चोट के कारण दूसरे दौर का मुक़ाबला बीच में ही छोड़ देने से अंतिम आठ का टिकट मिल गया.दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी फोग्निनी ने जब मैच छोड़ने का फ़ैसला किया तो उस समय वह भांबरी के ख़िलाफ़ पहला सेट 1-6 से हारने के बाद दूसरे सेट में 5-5 की बराबरी पर थे.दिल्ली के भांबरी इस टूर्नामेंट के इतिहास में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं.  सोमदेव देववर्मन साल 2009 में यह कारनामा कर चुके हैं.क्वार्टर फ़ाइनलजूनियर  ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रह चुके भांबरी का क्वार्टर फ़ाइनल में पांचवीं सीड के कनाडा के वासेक पॉसपिसिल से मुक़ाबला होगा.लेकिन पहले दौर में सोमदेव को हराकर तहलका मचाने वाले स्थानीय खिलाड़ी आर रामकुमार का अभियान दूसरे दौर में ही थम गया.
रामकुमार को छठी सीड  स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स ने लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया.रामकुमार की चुनौती एकल में तो समाप्त हो गई लेकिन युगल में वह श्रीराम बालाजी के साथ क्वार्टर फ़ाइनल में उतरेंगे.

Posted By: Subhesh Sharma