Family responsibilities या working mom होने का double role आपको अपने लिए थोड़ा कम वक्त देता हो लेकिन सिर्फ द्वशद्व से yummy mummy तक का makeover 24 घंटे का काम नहीं है. इसके लिए चाहिए हर दिन बस थोड़ा सा वक्त और अपने लिए consiousness. इस mother’s day पर आपकी थोड़ी सी कोशिश और वक्त आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकता है

पनी केयर ना करने के लिए लगभग सभी मॉम्स कुछ ना कुछ बहाने बनाती रहती हैं. ये रहे कुछ ऐसे ही बहाने, और उनकी हकीकत.


अच्छा दिखने के लिए हेक्टिक ब्यूटी शेड्यूल बनाना होगा...


बिल्कुल भी नहीं. अच्छा दिखने के लिए हर दिन घंटों की जरूरत नहीं, डेली के 15 मिनट भी बहुत होंगे. बस आपको कंसिस्टेंट होना है. अपनी स्किन, बाल, और ओवरऑल पर्सनैलिटी को लेकर उतना ही कांशस रहें जितना कि अपने बच्चों या फैमिली के लिए हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट अस्मी खान का कहना है,‘रोज थोड़ा सा एलोवेरा अपनी स्किन पर लगाना बहुत ईजी है. इसके अलावा कच्चा आंवला, खूब सारा पानी और फ्रूट्स लेने से ना सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि आप हर वक्त फ्रेश और ज्यादा यंग दिखेंगी.’


...मगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बजट ज्यादा होगा?


अगर आप बिना सोचे-समझे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इकट्ठा करेंगी तो बजट तो बढ़ेगा ही. अपनी ब्यूटी किट में जरूरी मगर काम की चीजें रखें. आप महसूस करेंगी कि अपने पास पड़े कई प्रोडक्ट्स आप यूज ही नहीं करती हैं.  इसलिए सिर्फ जरूरत की चीजें ही खरीदें. एसेंशियल्स के कॉम्प्रोमाइज ना करें, मगर ढेरों सामान ना खरीदें. हर नई क्रीम के ऐड से इम्प्रेस ना हों.


पार्लर के चक्कर लगाने का टाइम किसके पास है?


हर हफ्ते पार्लर के चक्कर लगाना जरूरी नहीं. मेनिक्योर-पेडिक्योर, फेशियल, या हेयर स्पा जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आपको रेजुवनेट करने के लिए बहुत हैं. अगर आप समझती हैं कि हर दूसरे वीक फेशियल, हर मंथ बॉडी पॉलिशिंग कराने वाली लेडीज ही खुद को मेंटेन रखती हैं तो ये आपका वहम है. आपकी स्किन को ग्लो करने के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर, वीकली स्क्रबिंग, क्लींजिंग और हेल्दी डायट जैसी चीजों की जरूरत है.


बच्चों को तैयार करें या खुद मेकअप करने में एक घंटा लगाएं?


अस्मी कहती हैं कि मेकअप को अच्छी पर्सनैलिटी से ना जोड़ें पर हमेशा प्रेजेंटेबल दिखने की कोशिश करें. अगर आप रेग्युलर्ली अपने लिए कुछ वक्त निकालती हैं तो मिनिमम मेकअप में भी आपकी स्किन ग्लो करेगी. काजल, मस्कारा, लिप कलर जैसे बेसिक मेकअप में पांच मिनट भी नहीं लगता. इसी तरह पार्टी के लिए मेकअप करने में भी 15 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगता, जब तक आप कुछ खास प्रिपरेशन ना कर रही हों.

Posted By: Garima Shukla