भारत के धुरंधर खिलाड़ी रहे युसुफ पठान पर 5 महीने का प्रतिबंध लग गया है। युसुफ को डोप टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में अब वह 5 माह तक मैदान से दूर रहेंगे। वैसे पठान पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्‍हें डोप टेस्‍ट में फेल पाया गया। पहले भी कई बड़े-बड़े खिलाड़ी इस चक्‍कर में फंस चुके हैं....


युसुफ पठान पठान को पिछले वर्ष टूर्नामेंट के दौरान हुए डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ टर्बुटेलाइन के सेवन का दोषी पाया गया। यूसुफ को 5 महीने के लिए निलंबित किया गया है और उनका निलंबन 15 अक्टूबर 2017 से प्रभावी हो चुका है। ऐसी जानकारी मिली कि जब यूसुफ की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें सांस लेने में दिक्क्त हो रही थी, तब उन्होंने ब्रोजेट नामक दवाई ली जिसमें टर्बुटेलाइन नामक पदार्थ था। खिलाड़ी को कोई विशेष दवाई लेने के लिए थेरेप्यूटिक यूज एक्जेम्पशन (टीयूई) का आवेदन करना होता है। पठान ने इस तरह का कोई आवेदन नहीं किया, उनके टीम के डॉक्टर ने भी इस तरह की दवाई के उपयोग के लिए पूर्व में अनुमति नहीं ली।लांस आर्मस्ट्रांग
दुनिया के सबसे बेहतरीन साइकलिस्ट रहे लांस आर्मस्ट्रांग भी डोपिंग में फंस चुके हैं। जनवरी 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान लांस आर्मस्ट्रांग ने परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए ड्रैस लेने की बात कबूली थी। आर्मस्ट्रांग ने बताया कि उन्होंने 7 बार Tour de France जीता क्योंकि उन्होंने ड्रग्स का सहारा लिया था। आर्मस्ट्रांग के इस कबूलनामे ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। इसके बाद ओलंपिक कमेटी ने सिडनी 2000 में आर्मस्ट्रांग द्वारा जीते गए ब्रांज मेडल को वापस मांग लिया। यही नहीं 1999 से 2005 तक आर्मस्ट्रांग द्वारा लगातार जीते गए 7 Tour de France टाइटल को भी उनसे छीन लिया गया। टायसन गेअमेरिका के बेहतरीन धावकों में से एक टायसन गे के डोप टेस्ट में फेल होने से उनके फैंस को काफी निराशा हुई थी। साल 2013 में US Anti-Doping Agency (USADA) ने टायन पर एक साथ का प्रतिबंध लगा दिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari