कीमोथिरेपी का तीसरा दौर पूरा होने के बाद क्रिकेटर युवराज सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ट्विटर पर युवराज सिंह ने कहा है कि वह घर लौटने का अब और इंतजार नहीं कर सकते.


युवराज सिंह ने ट्वीट किया है, “कीमोथेरपी का तीसरा दौर आज पूरा हो गया. हॉस्पिटल से मुझे छुट्टी मिल गई है और अब मैं आजाद हूं. बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगा. मैं घर लौटने का अब और इंतजार नहीं कर सकता.”   पिछले हफ्ते युवराज ने ट्विटर पर टेबल टेनिस खेलते हुए अपनी एक तस्वीर लगाई थी. तब उन्होंने कहा था कि मैं अब ठीक हो रहा हूं और डॉक्टर लोग जल्द ही अपनी फाइनल रिपोर्ट दे देंगे. इससे पहले 1 मार्च को युवराज की कीमोथेरपी का दूसरा दौरा पूरा हो गया था.तीस वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह कैंसर से जूझ रहे थे और अमरीका के बॉस्टन में उनका इलाज चल रहा था. उनके चिकित्सकों का अनुमान है कि वह मई के पहले हफ्ते तक मैदान में उतरने के लिए फिट होंगे.
पहले उनके परिवार ने फेफड़े में ट्यूमर की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर भी था.पहले ऐसा कहा जा रहा था कि यह दवा से ही ठीक हो जाएगा, पर बाद में डॉक्टरों ने फैसला किया कि युवराज को कीमोथेरपी करानी पड़ेगी और वह 26 जनवरी को अमरीका चले गए थे.

Posted By: Garima Shukla