टीम इंडिया से बाहर चल रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह फॉर्म में लौट आए हैं। मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में युवी ने 5 छक्के बौर 6 चौके लगाकर एक शानदार पारी खेली।


कानपुर। बंगलुरु में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को पंजाब का सामना रेलवे की टीम से हुआ। पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। मंदीप के इस फैसले को सही साबित किया सिक्सर किंग युवराज सिंह ने। युवी ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर शानदार पारी खेली। पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने बाए मनन वोहरा (13) और शुभमन गिल (53) ज्यादा लंबी नहीं खेल पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के कप्तान 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में गुरकीरत और युवराज ने पारी को संभाला।तीन रन से चूके शतक से


भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने इस मैच में शानदार पारी खेल अपनी फॉर्म वापसी के संकेत दे दिए हैं। यवुी ने 121 गेंदों में 96 रन बनाए, हालांकि वह चार रन से शतक से चूक गए मगर टीम के लिए अच्छी पारी खेली। युवराज की इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके भी शामिल हैं। युवा बल्लेबाज गुरकीरत सिंह ने युवी का अच्छा साथ दिया। युवराज भले ही शतक से चूक गए मगर गुरकीरत ने 101 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए। युवराज-गुरकीरत की बदौलत पंजाब ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक रेलवे का स्कोर 96 रन पर 3 विकेट था।एक साल पहले खेला था आखिरी मैचसिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज सिंह ने भारत के लिए आखिरी मैच जून 2017 में खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। दरअसल टीम में खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए उनका यो-यो टेस्ट होता है जिसमें युवराज कई बार फेल हो चुके हैं ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी होते-होते रह जाती। हालांकि युवी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है हाल ही में उन्होंने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट करते एक वीडियो पोस्ट किया था और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'वे हर चैलेंज पूरा कर सकते हैं'। खैर युवी की मेहनत का यह परिणाम है कि एक साल बाद उनकी पंजाब टीम में वापसी हुई है।जानिए क्या कहा था फ्लिंटॉफ ने जिससे गुस्से में आकर युवराज ने मार दिए थे 6 छक्के

6 साल से टीम से बाहर यह भारतीय क्रिकेटर घूम रहा 3 करोड़ की कार में

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari