दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल की हिंदी का युवराज सिंह ने जमकर मजाक उड़ाया। युवी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गेल का हिंदी बोलते हुए वीडियो पोस्ट किया जो काफी मजेदार है।

कानपुर। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को ट्विटर पर क्रिस गेल की टूटी-फूटी हिंदी बोलने वाला एक वीडियो शेयर किया है। युवराज सिंह द्वारा साझा किए गए वीडियो में, क्रिस गेल एक हिंदी का डायॅलाग बोलने की कोशिश कर रहे। दरअसल यह किसी विज्ञापन का शूट नजर आ रहा, जिसमें गेल को एक डॉयलाग बोलने के लिए कहा गया मगर दो शब्द अच्छे से बोलने के बाद गेल की हिंदी लडख़ड़ा जाती है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग जमकर ठहाके लगाते हैं। युवी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कॉन्फिडेंस मेरा! काबर बन गई तेरी !! अच्छी तरह से काका।'

Confidence meraaaa ! Kabar banegi teri !! Well said kaka 🤣🤣🤣 @henrygayle pic.twitter.com/12ctFAUP9f

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) March 15, 2020आईपीएल में नजर आएंगे गेल

युवराज सिंह हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर लौटे जब उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व किया, जिसे बाद में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि गेल के फैंस अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान में अभी नहीं देख सकेंगे क्योंकि कोरोना से बचाव के चलते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले यह 29 मार्च को शुरू होने वाला था।

फिलहाल 15 अप्रैल तक टली इंडियन प्रीमियर लीग

बीसीसीआई का बयान दिल्ली सरकार द्वारा की गई घोषणा के पीछे आया है कि यह स्वास्थ्य संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी खेल गतिविधि को अनुमति नहीं देगा। बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई अपने सभी हितधारकों, और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को प्रशंसकों का सुरक्षित क्रिकेट अनुभव हो।" शनिवार को, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अगर अगले महीने से यह बंद हो जाता है, तो आईपीएल को इस बार छोटा कर दिया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari