कैंसर का इलाज कराने के बाद देश लौटे क्रिकेटर युवराज सिंह बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए. युवराज सिंह ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में मेरी मां ने मुझे ताकत दी. उन्हीं की बदौलत मैं कैसर से जीत सका.


साथ ही उन्होंने कहा कि लांस आर्मस्ट्रॉंग से भी मुझे प्रेरणा मिली. उन्होंने सभी दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैदान पर उतरने में उन्हें कम-से-कम 2 महीने का वक्त लगेगा. उन्होंने मैं मैदान पर जरूर उतरूंगा. देश के लिए जरूर खेलूंगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज ने तमाम बातों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब पता चला तो विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्हें कैंसर है. ऐसे वक्त में मेरी मां ने मुझे सहारा दिया. वह हर मौके पर मेरे साथ खड़ी रहती थीं. उन्हीं से मिली ताकत का परिणाम है कि मैंने कैंसर को हरा दिया.


इस मौके पर युवराज के डॉ. नीतेश रोहतगी ने कहा कि सकारात्मक सोच की वजह से युवराज सिंह कैंसर से जीते हैं. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टरों से लगातार संपर्क में था. हर वक्त युवराज की सेहत को लेकर चिंतित रहता था.गौरतलब है कि इस साल 26 जनवरी को फेफड़े के कैंसर का इलाज कराने के लिए युवराज अमेरिका गए थे, जहां उनकी 3 बार कीमोथेरेपी की गई. इलाज कराने के बाद युवराज कुछ दिन लंदन में भी रहे.

इसके पहले 9 अप्रैल को भारत पहुंचने पर युवराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया था.  युवराज सिंह भीड़ से बच-बचाते गुड़गांव स्थित अपने घर पहुंचे थे. इस मौके पर उनकी मां शबनम मीडिया से कहा था कि उनके लिए युवराज का ठीक होना वर्ल्ड कप जीतने जैसा है.

Posted By: Kushal Mishra