भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का कहना है कि उन्हें कमेंट्री करना पसंद नहीं। वह कमेंट्री की बजाए कोचिंग करना पसंद करेंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान किया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में उनका जबरदस्त अनुभव मेंटर के रूप में भूमिका के लिए काम आ सकता है जो पूर्णकालिक कोचिंग के बजाय उनकी रुचि का क्षेत्र है। युवराज केविन पीटरसन से इंस्टाग्राम पर बात कर रहे थे, जहां उन्होंने कमेंट्री से बेहतर कोचिंग और मेंटरिंग को चुना। युवी ने कहा, 'मैं शायद (कोचिंग) से शुरू करूंगा। मैं कमेंट्री करने की तुलना में कोचिंग के लिए अधिक उत्सुक हूं।'

My chat with @YUVSTRONG12 from earlier - https://t.co/WXfJJAC3JD

— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 17, 2020


इन बल्लेबाजों को दे सकते हैं ट्रेनिंग
2007 और 2011 वर्ल्डकप में भारत की जीत के हीरो रहे युवी को लगता है कि वह मध्य-क्रम की बल्लेबाजी के मानसिक पहलू पर युवाओं से बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में अधिक जानकारी है और मैं नंबर 4, 5, 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के साथ अपने ज्ञान को साझा कर सकता हूं। मैं शायद एक मेंटर होने के द्वारा शुरू करूँगा और फिर अगर यह अच्छी तरह से हो सकता है तो पूर्णकालिक कोचिंग भी कर सकता हूं।'

Really disappointed by @SAfridiOfficial&s comments on our Hon&यb PM @narendramodi ji. As a responsible Indian who has played for the country, I will never accept such words. I made an appeal on your behest for the sake of humanity. But never again.
Jai Hind 🇮🇳

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 17, 2020
अफरीदी के बयान से नाखुश
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवी इस समय अफरीदी को लताड़ लगाने को लेकर चर्चा में है। अफरीदी ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद युवराज पाक क्रिकेटर पर भड़क गए। युवी ने टि्वटर पर लिखा, 'वास्तव में अफरीदी के पीएम मोदी पर किए गए कमेंट से काफी निराश हूं। एक जिम्मेदार भारतीय के रूप में जिन्होंने देश के लिए खेला है, मैं ऐसे शब्दों को कभी स्वीकार नहीं करूंगा।जय हिंद।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari