पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें टी-20 से कप्तान से हटाने की बात कही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि विराट कोहली को अगर तीनों प्रारूपों में टीम की अगुवाई करते हुए "ओवरलोड" महसूस होता है तो उन्हें एक फाॅर्मेट में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को कप्तानी देने पर विचार किया जा सकता है। भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित आईपीएल में सबसे सफल कप्तान रहे हैं। मुंबई इंडियंस को चार खिताबी दिला चुके हिटमैन को युवराज सबसे छोटे फाॅर्मेट का बेहतर कप्तान मानते हैं। पहले सिर्फ दो फाॅर्मेट हुआ करते थे, अब तीन हैं
युवराज ने आगे कहा, 'पहले सिर्फ दो फॉर्मेट हुआ करते थे- एकदिवसीय और टेस्ट। इसलिए एक कप्तान होना सही था। अब तीन प्रारूप हैं और अगर विराट ओवरलोड महसूस कर रहे हैं तो शायद उन्हें टी 20 फाॅर्मेट में किसी और को कमान सौंप देनी चाहिए। रोहित एक बहुत ही सफल कप्तान हैं।'  युवी ने 'आज तक' न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'मुझे वास्तव में पता नहीं है। उन्हें (टीम प्रबंधन) को यह तय करना होगा कि विराट कितना काम का बोझ उठा सकते हैं। क्या उन्हें टी 20 के लिए किसी और की कोशिश करने की ज़रूरत है? यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि वे भविष्य के लिए कैसे जाना चाहते हैं। अपने कार्यभार का प्रबंधन कैसे करें? यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन की कॉल है।'नंबर 4 के बल्लेबाज की समस्या होगी सुलझानीयुवराज ने ICC विश्व कप में नंबर 4 की स्थिति पर चल रही बहस को लेकर एक बड़ी बात कही है। युवी कहते हैं, 'आपको यह पहचानने की जरूरत है कि आपकी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा कौन है। विश्व कप में नंबर 4 की स्थिति में सर्वोच्च स्कोर 48 था। कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं को पता होना चाहिए कि नंबर 4 एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति है, खासतौर पर इंग्लैंड में जहां बॉल सीम होती है।' यही नहीं युवी आगे कहते हैं, 'नंबर 4 के बल्लेबाज को तकनीकी रूप से मजबूत होना चाहिए। विजय शंकर के पास वह अनुभव नहीं था, ऋषभ पंत के पास अनुभव है। दिनेश कार्तिक एक अनुभवी व्यक्ति थे, जो बाहर बैठे थे और अचानक सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करने उतरे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari