भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे युवराज सिंह को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है। युवी जितनी आसानी से छक्का लगाते थे शायद ही कोई लगा पाए। शुक्रवार को उन्होंने अपने फेवरेट शॉट का एक वीडियो पोस्ट किया और बताया इसे मारना आसान नहीं है।

नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने 'पसंदीदा शॉट' का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो एक आईपीएल मैच का है जिसमें युवी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ कवर्स की तरफ से हवा में शॉट मारकर गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए युवी ने लिखा, 'यह मेरे करियर का सबसे पसंदीदा शॉट्स है, मगर तेज गेंदबाज को कवर क्षेत्र में छक्का लगाना आसान नहीं होता।'

युवी का यह है पसंदीदा शॉट

युवी के इस शॉट को देखकर उनके साथी खिलाडिय़ों ने जमकर तारीफ की। पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने शॉट को 'क्लास विद पावर' बताया। वहीं हरभजन सिंह और शिखर धवन सहित कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने युवराज को कवर के ऊपर छक्के लगाने के लिए बधाई दी। बता दें आईपीएल में युवी कई फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं। पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला था।

View this post on InstagramThis has to be one of my favourite shots in my career I have played ! A very difficult shot to hit for a six over covers to a fast bowler . 🏏 #iplmemories

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on May 7, 2020 at 4:30am PDT

छह टीमों की तरफ से खेला आईपीएल

आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ की थी। इसके बाद वह तीन सालों तक इसी टीम का हिस्सा रहे साल 2011 में युवराज ने पहली बार टीम बदली तब उन्हें पुणे वारियर्स ने अपने खेमे में शामिल किया। 2011 और 2013 में पुणे की तरफ से खेलने के बाद युवी के लिए अगला सीजन काफी दिलचस्प रहा। 2014 में युवराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत में खरीदकर सबको चौंका दिया, हालांकि इस सीजन युवराज बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। फिर 2015 में युवी दिल्ली में शामिल हुए और अगले दो साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने। 2018 में युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था मगर अब 2019 में वे मुंबई इंडियंस के खेमे में चले गए।

पिछले साल हुए थे रिटायर

युवराज ने पिछले साल 10 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 2011 का विश्व कप युवराज के लिए यादगार रहा क्योंकि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया और उन्होंने भारत को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में, युवराज ने 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए। बता दें युवी ने भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी-20 और 40 टेस्ट खेले हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari