अगर टीम इंडिया जीती तो इसी सीरीज में अपना 300वां वनडे खेलेंगे युवी। तेंदुलकर अजहर गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गज खेले हैं इससे ज्यादा मैच।

अभिषेक त्रिपाठी, लंदन: सचिन तेंदुलकर, मुहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बाद 300 वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने की दहलीज पर पहुंचे युवराज सिंह के लिए भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। रविवार को वह अपने करियर का 299वां वनडे खेलेंगे और अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में युवी को इसी सीरीज में अपना 300वां मैच खेलने को मिलेगा। अगर टीम इंडिया हार जाती है तो इस 35 वर्षीय बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तक इंतजार करना होगा।

 

युवी ने अब तक 298 वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ 8599 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1177 रन हैं। हालांकि, वनडे और टी-20 की अपेक्षा उनका टेस्ट करियर साधारण ही रहा। वह सिर्फ 40 टेस्ट ही खेल सके उसमें 33.92 के औसत से उनके नाम सिर्फ 1900 रन हैं। युवी का शुरुआती करियर काफी शानदार रहा। भारत को 2011 में दूसरा विश्व कप दिलाने में भी वही हीरो थे, लेकिन इसके बाद वह कैंसर से जूझते रहे। कैंसर को हराकर उन्होंने फिर से मैदान में वापसी की, लेकिन वह टिक नहीं सके। हालांकि, इस साल उन्होंने फिर से सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार वापसी की है और इसीलिए अब सारा फोकस उन पर आ गया है।

किस उम्र में मिलती है टीम इंडिया की कप्तानी

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हालिया वापसी के बाद 15, 150, 45, 53 और 07 रनों का स्कोर किया है। उनके आने से टीम को काफी मजबूती मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके अर्धशतक ने ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका के खिलाफ वह जल्दी आउट हो गए और टीम इंडिया हार गई। निश्चित तौर पर अगले मुकाबले में भारतीय प्रशंसक उनसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी उन्हें आउट करना चाहेंगे।

पाकिस्तानी महिला का चला काला जादू, और विराट कोहली भूल गये क्रिकेट खेलना

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra