टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपना 28वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। आइए जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें...


कानपुर। युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ। बताया जाता है कि उनके पिता के के चहल जींद में ही वकालत करते हैं। 2002-03 में वे जींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे 1983 में गांव दरियावली के सरपंच और 1984 में मार्केट कमेटी जींद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा युजवेंद्र की मां सुनीता देवी एक हाउस वाइफ हैं।भारत की तरफ से खेल चुके चेस


स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने खेल करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं बल्कि चेस से की थी। बताया जाता है कि वे जब 7 साल के थे, तभी उन्होंने चेस खेलना शुरू किया। चहल का इंटरेस्ट चेस में बढ़ता गया, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्हें अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए कोई स्पॉन्सर नहीं मिला। यहीं से उनका लगाव चेस से कम होकर क्रिकेट की ओर बढ़ने लगा। हालांकि वर्ल्ड चेस फेडरेशन की अफिशल वेबसाइट पर उनका नाम आज भी अंकित है। वह भारत की तरफ से चेस और क्रिकेट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।आईपीएल में आए और खूब छाए

क्रिकेट जगत में बहुत कम समय में अपना नाम कमाने वाले युजवेंद्र चहल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी से चर्चा में आए थे। बता दें कि 2009 में इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्हें तुरंत आईपीएल में एंट्री मिल गई। 2011 में उन्हें टीम मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा और वे इस टीम से तीन साल तक जुड़े रहे और देखते ही देखते स्टार बन गए।पांच साल बाद मिला टीम इंडिया में मौकापांच साल तक आईपीएल खेलने के बाद साल 2016 में चहल को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जिंबाब्वे के खिलाफ जून में उन्होंने वनडे डेब्यू किया। वहीं इसी सीरीज में उन्हें पहला टी-20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला। फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में चहल ने इतिहास रच दिया था। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे और किसी टी-20 में भारतीय गेंदबाज द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। एक्ट्रेस तनिष्का कपूर से जुड़ा नाम

चहल की निजी जिंदगी की बात करें तो, उनका कन्नड़ एक्ट्रेस तनिष्का कपूर के साथ नाम जुड़ा। यही नहीं दोनों की शादी की खबरें भी उड़ने लगी थीं। मगर मिडडे की रिपोर्ट की मानें तो तनिष्का ने एक इंटरव्यू में इस रिश्ते का खुलासा किया था। तनिष्का के मुताबिक, चहल के साथ उनकी दोस्ती काफी पुरानी है वह उनकी बड़ी बहन के फ्रेंड हैं ऐसे में वह उनसे कई बार मिल चुकी हैं। उनके बीच रिलेशन नहीं है। वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं।फ्लाइट में आपस में भिड़ गए थे चहल और कीवी खिलाड़ी, फोटो आई सामनेइंडियन क्रिकेट के नए सितारे युजवेन्द्र चहल के निजी जीवन की 10 तस्वीरें

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari