भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। चहल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। खासतौर से टी-20 क्रिकेट में चहल का जादू खूब चलता है। आइए इस मौके पर जानते हैं इस स्पिनर के बारे में कुछ अनजानी बातें।

कानपुर। युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद जिले में एक शिक्षित परिवार में हुआ। युजवेंद्र के पिता केके चहल वकील हैं। यही नहीं 2002-03 में वे जींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे 1983 में गांव दरियावली के सरपंच और 1984 में मार्केट कमेटी जींद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा युजवेंद्र की मां सुनीता देवी एक हाउस वाइफ हैं।

Yuzi Chahal or should I call you Mr. Chuha 🐁 😂 special wishes for you to gain some weight 💪🏻 keep entertaining with your funny videos & comments! Wishing you a successful year ahead, Happy Birthday 🎂 @yuzi_chahal #HappyBirthdayChahal pic.twitter.com/tK6lpjq0jf

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 23, 2020

चेस में बनाया अपना करियर
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने खेल करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं बल्कि चेस से की थी। बताया जाता है कि वे जब 7 साल के थे, तभी उन्होंने चेस खेलना शुरू किया। चहल का इंटरेस्ट चेस में बढ़ता गया, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्हें अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए कोई स्पॉन्सर नहीं मिला। यहीं से उनका लगाव चेस से कम होकर क्रिकेट की ओर बढ़ने लगा। हालांकि वर्ल्ड चेस फेडरेशन की अफिशल वेबसाइट पर उनका नाम आज भी अंकित है। वह भारत की तरफ से चेस और क्रिकेट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

Happy Birthday Yuzi Boy @yuzi_chahal , You are one talent force! Wishing you many more wickets & a fantastic year ahead, Keep going!💙 pic.twitter.com/tutJKA5Qx2

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 23, 2020

आईपीएल में मिली इंट्री
क्रिकेट जगत में बहुत कम समय में अपना नाम कमाने वाले युजवेंद्र चहल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी से चर्चा में आए थे। बता दें कि 2009 में इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्हें तुरंत आईपीएल में एंट्री मिल गई। 2011 में उन्हें टीम मुंबई इंडियंस ने खरीदा और वे इस टीम से तीन साल तक जुड़े रहे और देखते ही देखते स्टार बन गए। आईपीएल में चहल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

Happy birthday to my partner in crime, and most importantly brother on and off field @yuzi_chahal 😎
Wishing you health, happiness, great success and many more wickets 😉🎂🥳 pic.twitter.com/qiLvglqVmB

— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) July 22, 2020

2016 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
चहल के लिए टीम इंडिया में इंट्री आसान नहीं थी। वह करीब पांच साल तक आईपीएल खेलते रहे तब जाकर साल 2016 में उन्होंने टीम इंडिया में जगह पाई। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, चहल ने जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में चहल ने इतिहास रच दिया था। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे और किसी टी-20 में भारतीय गेंदबाज द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

🔸1st Indian bowler (Men's) to take a 5-wicket haul in T20Is
🔸2nd bowler to take 6 wickets in an ODI & a T20I
🔸Fastest Indian bowler to scalp 50 T20I wickets
Happy birthday, @yuzi_chahal! 🎂👏
📽️On his special day, let's revisit his stunning 6⃣-wicket haul against England 👇

— BCCI (@BCCI) July 23, 2020

ऐसा है अब तक का रिकाॅर्ड
चार साल से टीम इंडिया के साथ जुड़े चहल ने भारत के लिए 52 वनडे खेले जिसमें 91 विकेट चटकाए। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 42 मैच खेलकर चहल ने 55 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि चहल को टेस्ट में डेब्यू का मौका अभी तक नहीं मिला।

Happy birthday 🥳 @yuzi_chahal miss those cake smashing days 🙈#brotherhood https://t.co/FLuz0qKzmY

— Shardul Thakur (@imShard) July 23, 2020

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं चहल
बहुत कम लोगों को पता होगा कि युजवेंद्र चहल दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी भी करते हैं। हालांकि वह रेगुलर ऑफिस नहीं जाते। मगर उनकी ज्वाॅइनिंग दो साल पहले हुई थी। वैसे बता दें चहल के अलावा कई भारतीय क्रिकेटर सरकारी नौकरी में तैनात हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari