भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टी-20 मेजबान टीम के नाम रहा। अफ्रीका ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत की इस हार के सबसे बड़े विलेन रहे युजवेंद्र चहल। जिन्‍होंने इतने रन लुटाए कि रिकॉर्ड बन गया।


1. युजवेंद्र चहल :साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हीरो साबित हुए भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी-20 में विलेन बन गए। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की हार का जिम्मेदार चहल को माना जा रहा। भारत ने मेजबान अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 189 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। कप्तान कोहली को लगा कि वह यह मैच आसानी से जीत जाएंगे। मगर भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। चहल से काफी उम्मीदें थीं मगर अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 64 रन लुटा दिए। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। 3. युसुफ पठान :


टी-20 में सबसे ज्यादा पिटने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज युसुफ पठान हैं। पठान ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड 2009 में बनाया था। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 54 रन लुटा दिए थे।बैटिंग करते वक्त अचानक पांडे को गाली देने लगे धोनी, माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज5. आशीष नेहरा :

अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेज भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को टी-20 का स्पेशलिस्ट माना जाता था। मगर 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला गया टी-20 मैच उनके लिए सही नहीं गुजरा। नेहरा ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 52 रन दिए थे।यकीन नहीं होता, लगातार टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड उस टीम के नाम है जो है सबसे फिसड्डी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari