- सिटी में बनी हैं सबसे अधिक सड़कें

GORAKHPUR : बसपा सरकार में सिटी की सड़कें टूटी पड़ी थी, सिटी के एक भी एरिया में शुद्ध पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन ख्0क्ख् के बाद सपा सरकार में सिटी में विकास की नदी बही है। यह बातें वेंस्डे को समाजवादी पाटी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने प्रेसवार्ता करके कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने फ्.भ्0 करोड़ रुपए की लागत से लालडिग्गी, घासीकटरा से खुनीपुर चौराहा से रेती चौक तक रोड निर्माण, रसूलपुर में ख् करोड़ की लागत से वार्ड नं भ्भ् रसूलपुर, क् करोड़ रुपए में चिलमापुर, 8म् लाख रुपए में चक्सा हुसैन, म्7 लाख रुपए में फतेहपुर, म्म् लाख रुपए में माधोपुर, 7फ् लाख रुपए में नरसिंगपुर में और 77 लाख रुपए में नकहा में रोड बनाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि ख्0क्7 तक सिटी की सभी सड़कें पक्की बन जाएगी। पेयजल के लिए तीन साल के भीतर सिटी में ख्0 से अधिक ट्यूबवेल लगाए गए हैं। एक दर्जन और ट्यूबवेल लगाने की योजना भी है।

Posted By: Inextlive