जहीर खान ने युवराज सिंह के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। युवराज की बैटिंग ने और जहीर खान की गेंदबाजी ने उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट में पहचाना दिलाई। जहीर खान को बाएं हाथ का जादूगर कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी के आगे अच्‍छे-अच्‍छे बल्‍लेबाज मैदान छोड़ कर पावेलियन का रूख कर गए। जहीर खान का जन्‍म महाराष्‍ट्र के श्रीरामपुर में 7 अक्‍टूबर 1978 को हुआ था। इंजीनियरिंग में एडमीशन लेने के बाद जहीर मैदान का रूख कर गये।

1- जहीर खान ने अपने करियर में कुल 92 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट मैच में उन्होंने 311 विकेट लिए। वो अपने पूरे टेस्ट करियर में 11 बार 5 विकेट ले चुके हैं और 1 बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

 

2- जहरी खान ने अपने करियर में कुल 309 इंटरनेशल मैच खेले। जिनमें उन्होंने कुल 610 विकेट लिए। वो 12 बार मैन ऑफ द मैच रहे। 4 बार उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

 

3- जहीर खान ने 200 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने 282 विकेट लिए। एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी जहीर खान के नाम है। जहीर को साथी खिलाड़ी जैक के नाम से बुलाते थे।

 

4- जहीर खान ने 10 नवंबर 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ बंगाबंधु नेशनल स्टेडियम में टेस्ट डेब्यूट किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 फरवरी 2014 को उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मैच खेला था। 

 

5- जहरी ने वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में केन्या के खिलाफ 3 अक्टूबर 2000 को पहला मैच खेला था। 4 अगस्त 2012 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना अखिरी वनडे इंटरनेशल मैच खेला था। 

 

6- 1 दिसंबर 2006 को जहीर खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी 20 मैच खेला था। 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था। 

 

 

Posted By: Prabha Punj Mishra