PATNA: पटना में भी शुक्रवार को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिसके बाद से राजधानी में खलबली मच गई है. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोग एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी व मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के समर्थन में निकाले गए जुलूस में शामिल थे.

 

जुलूस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने पटना साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक निकाला था। जुलूस में आगे चल रहे कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद चिल्ला रहे थे। इस मामले को एडमिनिस्ट्रेशन ने काफी गंभीरता से लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट के बयान पर पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। दूसरी ओर पुलिस के हाथ जुलूस का वीडियो लगा है, जिसके आधार पर नारे लगानेवालों की पहचान की जा रही है। वीडियो को केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने भी जांच के लिए दिल्ली स्थित लैब में भेजा है. 

 

चुप कराने की साजिश

उधर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता मो। रेयाज मोआरि ने कहा कि भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। ऐसा वर्षों से चल रहा है। हर तरीके के मुस्लिम आवाज, मजहबी आजादी, खाने व पहनने की आजादी को फासिस्ट ताकतें छीन लेना चाहती हैं। बिहार में यह पहला मौका है, जब किसी रैली या प्रदर्शन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं।

 

जाकिर का बिहार कनेक्शन

जाकिर नाइक का नाम बांग्लादेश में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद से विवादों में है। आंतकियों को उससे प्रेरणा मिलने की बात सामने आई है। जाकिर का बिहार से पुराना कनेक्शन भी रहा है। उसने कुछ साल पहले किशनगंज में जनसभा की थी, जिसमें करीब 10 लाख लोग जुटे थे। बीते दिनों पटना व गया बम Žलास्ट के आतंकियों के पास से जाकिर नाइक की पुस्तकें मिली थीं।

 

इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। साथ ही पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी पटना के एसएसपी मनु महाराज को सौंपी गई है।

-पीके ठाकुर, डीजीपी

Posted By: Inextlive