जाकिर नाईक जो भारत के खिलाफ जहर उगलता है उसने पाकिस्तान पहुंचकर भारत की तारीफ की है. तो सोचने वाली बात ये है कि क्या पाकिस्तान ने जाकिर की खातिरदारी ठीक से नहीं की या फिर मामला कुछ और है.

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाईक इस टाइम पाकिस्तान के दौरे पर है। वो 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान में ही रहने वाला है। मगर अब ऐसा लगता है कि जाकिर को पाकिस्तान की मेहमाननवाजी कुछ खास पसंद नहीं आई है। तभी तो उसने पाकिस्तान में होते हुए भारत की तारीफ की है। दरअसल जाकिर नाईक मलेशिया से 1000 किलो सामान लेकर पाकिस्तान गया था। उसको लगा कि पाकिस्तानी एयरलाइंस उससे एक्सट्रा सामान के पैसे नहीं लेगी, लेकिन पाकिस्तानी एयरलाइंस ने उसे 50 परसेंट सामान पर ही छूट देने की बात कर दी। जो कि जाकिर को पसंद नहीं आई।
जाकिर ने बताया अपना दुख
जाकिर नाइक ने बताया कि, &जब मैं पाकिस्तान आ रहा था, तो हमारे सामान का वेट 1000 किलो था। मैंने पीआईए के सीईओ से बात की। स्टेशन मैनेजर ने कहा कि वो मेरे लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, जब मैंने उनसे कहा कि मेरे पास 500 से 600 किलो एक्स्ट्रा सामान है और मेरे साथ छह लोग ट्रैवल कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे 50 परसेंट की छूट देने की बात कही। इसपर मैंने कहा कि लगेज का पैसा न लें। मैंने छूट लेने से इनकार कर दिया।

Zakir Naik is such a kanjad, PIA asked him to pay 50% for 300 kgs excess luggage and suddenly he started missing India.
Pure Gold 😂 pic.twitter.com/Nx157BJthn

— औरंगज़ेब 🇮🇳 (@__phoenix_fire_) October 7, 2024


पाकिस्तान में मेहमान होने के बावजूद वसूले पैसे
जाकिर नाइक ने भारत के बारे में बात करते हुए कहा कि जब कोई गैर-मुस्लिम शख्स उसे भारत में देखता है तो वो उसे फ्री में जाने देता है। उसने कहा, भारत के लोग डॉ. जाकिर नाइक को देखते हैं और 1000 से 2000 किलो एक्स्ट्रा सामान माफ कर देते हैं। पाकिस्तान सरकार का मैं मेहमान हूं, फिर भी पाकिस्तानी एयरलाइंस मेरे सामान पर पैसे ले रही है। इसके साथ ही विवादों में रहने वाले इस्लामिक स्कॉलर ने बताया कि पाकिस्तान एयरलाइंस ने उनसे हर 1 किलो एक्स्ट्रा सामान के लिए 101 मलेशियाई रिंगिट यानी लगभग 2,137 रुपये वसूले।
पाकिस्तानी मंच से की भारत की तारीफ
जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के खुले मंच से दुनिया के सामने अपने दर्द को बयां किया है। जाकिर ने कहा कि अगर यही मैं भारत में रहता तो वहां का कोई हिंदू भी होता तो कहता ये जाकिर नाइक हैं। ये जो भी कहेंगे सच कहेंगे सच के सिवा कुछ नहीं कहेंगे। इसके साथ ही उसका कहना है कि पीएम मोदी गलत हो सकते हैं, लेकिन भारत नहीं। इस वायरल वीडियो को देखकर एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2016 में जाकिर नाइक भारत से भाग गया था। जिसके बाद से वो मलेशिया में रहता है। भारत ने मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने जाकिर नाइक को भगोड़ा भी घोषित कर रखा है।

Posted By: Inextlive Desk