यूं तो आजकल 4-5 से लेकर 6 इंच स्क्रीन साइज तक के लंबे चौड़े स्मार्टफोन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाले भारी-भरकम स्मार्टफोन को कैरी करने में दिक्कत महसूस होती है और आप छोटा सा प्यारा सा फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए ही आया है दुनिया का सबसे छोटा फोन। जिसका नाम है Zanco Tiny T1।

हाल ही में लॉन्च हुआ है दुनिया का सबसे छोटा फोन जैंको टाइनी टी1 जो एक फीचर फोन है, पर उसका साइज़, वजन और फीचर्स हैरान करने वाले हैं। यह फोन सिर्फ 13 ग्राम वजन का है और इसकी ऊंचाई 10 रुपए के सिक्के से थोड़ी ही बड़ी है। आकार और वजन में भले ही यह फोन बहुत छोटा है लेकिन कॉलिंग समेत कई सर्विसेस के मामले में यह फोन बिल्कुल भी कमजोर नहीं है।

 

 

दूसरे स्मार्टफोन की स्क्रीन एक्सेस करें अपने फोन पर, लगेंगे सिर्फ 10 सेकेंड

 

वैसे तो बड़ी बड़ी स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन के दौर में इस फोन को कौन लेना चाहेगा लेकिन आपको बता दें कि Zanco Tiny T1 को बनाने वाली कंपनी Clubit New Media कंपनी का कहना है कि लोग इस फोन को एक बैकअप फोन की यूज़ तौर पर मजे से यूज कर सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिलिंग, जोगिंग आदि के शौकीन लोगों के लिए यह बहुत ही कॉम्पैक्ट और शानदार फोन है। देखने वाली बात यह है कि इस सबसे छोटे फोन को आखिर कौन कौन लोग पसंद करते हैं।


ये हैं 2017 के टॉप-10 स्मार्टफोन, इनमें से किसने आपको बनाया दीवाना?

Posted By: Chandramohan Mishra