RANCHI: झामुमो जिला कमिटी के पूर्व महासचिव जिदन होरो(ब्7 वर्षीय) हत्याकांड के आरोप में खूंटी पुलिस ने मास्टरमाइंड राजेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। जिदन होरो की हत्या के लिए राजेश मुंडा ने डेढ़ लाख की सुपारी ली थी। उसके दो शूटरों ने गोली मार दी थी। जिदन होरो हत्याकांड में दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। गिरफ्तार राजेश म़ुंडा ने पुलिस को बताया कि चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से ही उसकी हत्या की गई थी।

क्ख् फरवरी को मारी थी गोली

गौरतलब हो कि क्ख् फरवरी को जिदन होरो अपनी पत्‍‌नी के साथ स्कॉर्पियो से खूंटी मेन रोड से तोरपा रोड के खूंटी टोली स्थित अपने आवास लौट रहे थे। इसी बीच जिदन ने रास्ते (तोरपा रोड) में एक किराना दुकान के सामने गाड़ी रोकी। उनकी पत्‍‌नी कुछ सामान लेने के लिए दुकान से उतरी, जिदन ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे। इसी बीच दो बाइक सवार वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक से कुंजला की ओर भाग निकले थे। आनन-फानन में उन्हें खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी जिदन पिछले विस चुनाव में झामुमो के टिकट पर खूंटी से चुनाव लड़ चुके थे।

Posted By: Inextlive