मच्छर जनित जीका वायरस ने विस्फोटक तरीके से अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है। विश्‍व में जीका के प्रसार के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने वैश्र्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दी है। अभी तक स्‍वास्‍थ अधिकारी यही मान रहे थे कि जीका वायरस मच्छरों के जरिये ही फैल रहा है। हाल ही में अमेरिका में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जिससे पुष्टि होती है कि यौन संबंधों के जरिये भी यह संक्रमण फैल रहा है।


लातिन अमेरिका में तेजी से फैल रहा है जीका वायरसअमेरिका के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने जीका वायरस के यौन संबंधों के कारण संक्रमण की पुष्टि की है। जिसके कारण शिशुओं में मस्तिष्क-विकार के कई मामले सामने आए हैं। इन मामलों में बच्चों का सिर छोटा या बड़ा हो जाता है। मस्तिष्क विकार के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले इस वयारस के तेजी से फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। टेक्सास में स्वास्थ्य अधिकारियों ने लातिन अमेरिका में इस महामारी के और अधिक तेजी से फैलने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि यह विषाणु सिर्फ उष्णकटिबंधीय मच्छरों के कारण नहीं बल्कि यौन संबंधों से भी संक्रमित होता है।राष्ट्रपति ओबामा ने टीके के विकास का आह्वान किया


जीका वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए अमेरिका ने कमर कसी ली है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वैज्ञानिकों से जीका वायरस को राकने वाले टीके के विकास का आह्वान किया है। हाल के कुछ दिनों में जन्मे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे तक में पनप रहा जीका वायरस उनके स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। लातिन अमेरिका के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका जीका वायरस सभी के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। पिछले साल इस महामारी की घोषणा के बाद से लातिन अमेरिकी देश खासकर ब्राजील में इसका तेजी से प्रसार हो रहा है जिसके कारण असामान्य रूप से छोटे सिर वाले शिशुओं का जन्म हो रहा है। यौन संबध से भी फैल रहा है जीका वायरसअमेरिका, कनाडा और यूरोप के लिए यह संकट का संकेत है यहां जीका वायरस की पुष्टि उन्हीं लोगों में हुई है जो प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा कर लौटे हैं। डल्लास काउंटी के एक बयान के मुताबिक इस साल जीका विषाणु से प्रभावित देश की यात्रा कर लौटे एक बीमार व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने के कारण एक महिला भी इस विषाणु से संक्रमित हो गई है। काउंटी से इसके बाद ट्वीट किया कि यह वेनेजुएला से यात्राकर लौटे किसी व्यक्ति में यह विषाणु पाया गया है और जीका का दूसरा मामला भी वेनेजुएला से ही लौटे व्यक्ति में पाया गया है।1947 में आया था जीका वायरस का पहला मामला

जीका का मामला सबसे पहले 1947 में यूगांडा में पाया गया था जिसके लक्षण हल्के फ्लू बुखार जैसे हैं।  मंगलवार को एक ईमेल में यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के निदेशक डॉ. टॉम फ्रीडेन ने  टेक्सास में यौन संबंध के कारण जीका विषाणु से संक्रमित होने के मामले की सूचना दी। डॉ.फ्रीडेन ने ट्विटर पर पोस्ट किया वेनेजुएला गए एक व्यक्ति में जीका के लक्षण पाए गए थे। उसकी महिला साथी ने जब उसके साथ यौन संबंध बनाया तब वह भी इस विषाणु से संक्रमित हो गई जो कभी अमेरिका से बाहर भी नहीं गई है। सीडीसी ने बताया कि पिछले महीने उसे यौन संबंध के कारण जीका संक्रमण के मामले का पता चला था। एक मामले में तो यह विषाणु एक व्यक्ति के खून के बजाय उसके वीर्य में पाया गया।

Posted By: Prabha Punj Mishra