- दून में डीएम ने दिलाई जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान को शपथ

देहरादून,

दून जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेंबर्स ने संडे को पद और गोपनीयता की शपथ ली। नगर निगम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डीएम सी रविशंकर ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और उपाध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर को शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान द्वारा सभी जिला पंचायत मेंबर्स को शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी मेंबर्स को स्मोकिंग न करने की शपथ भी दिलाई और दून को आदर्श जिला बनाने के लिए सभी से सहयोग देने को कहा। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है।

सीएम ने की शिरकत

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी संडे को नगर निगम कैंपस में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। इस प्रकार पंचायतों की बागडोर युवाओं के हाथों में है जो अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की पंचायतों को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी। मेयर सुनिल उनियाल गामा, विधायक हरबंश कपूर, खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुण्डीर,विनोद चमोली समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive