जिंबाब्वे और भारत के बीच दो T20 मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम मुकाबले में मेजबान जिंबाब्वे ने टीम इंडिया को चौंकाते हुए 10 रन से जीत दर्ज की और भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।


जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। भारत के सामने 146 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। इसके साथ ही दो मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।


जिंबाब्वे को पहला झटका हैमिल्टन मसाकाद्जा के रूप में लगा जिनको संदीप शर्मा ने कीपर उथप्पा के हाथों कैच कराया। ये संदीप शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट था। इसके बाद जिंबाब्वे को दूसरा झटका सिकंदर रजा के रूप में लगा जो ऑफ साइड पर शॉट खेलने के प्रयास में सीधे संजू सैमसन के हाथों में कैच थमा बैठे। ये संजू सैमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला कैच रहा। इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में सियन विलियम्स (17) आउट हुए जिनको अक्षर पटेल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपकते हुए आउट किया। जबकि 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने जिंबाब्वे को चौथा झटका दिया। बिन्नी ने कॉवेंट्री (4) को एलबीडब्ल्यू किया।चिभाभा का दमदार प्रदर्शन रहा खास

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चिभाभा को बोल्ड कर दिया। चिभाभा ने 51 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनके T20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी साबित हुआ। वहीं, इसी ओवर की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर ने क्रेग इरविन (7) को भी बोल्ड कर दिया। जबकि अंतिम ओवर में मोहित शर्मा ने उत्सेया (1) को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया और जिंबाब्वे को सातवां झटका दिया। जिंबाब्वे ने इसके साथ ही 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।फ्लॉप शो रहा भारत का खेल

जवाब में उतरी टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे पारी की तीसरी ही गेंद पर 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कुछ देर उथप्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो लगा टीम इंडिया ने वापसी कर ली है लेकिन फिर क्रेमर के सातवें ओवर में 57 के कुल स्कोर पर भारत ने अपने दो विकेट गंवा दिए। विजय 13 रन बनाकर बोल्ड हुए जबकि मनीष पांडे शून्य पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद चार रन के अंदर अगले ओवर में विलियम्स ने अपनी ही गेंद पर कैच करके उथप्पा (42) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं, नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर 69 के कुल स्कोर पर केदार जाधव (5) भी रन आउट हो गए।इसके बाद 16वें ओवर की पहली गेंद पर क्रेमर ने फिर कमाल किया और इस बार फील्डिंग में चिभाभा ने भी उनका बखूबी साथ दिया। इस गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने लांग ऑन पर लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन बाउंड्री से चिभाभा दौड़ते हुए आए और एक शानदार डाइविंग कैच को अंजाम दिया। इसके बाद 117 से 131 के कुल स्कोर के बीच भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। ये खिलाड़ी थे सैमसन (19), अक्षर पटेल (13) और भुवनेश्वर कुमार (9)। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन वे 135 के स्कोर पर आकर ही अटक गए और जिंबाब्वे ने ये मैच 10 रन से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। जिंबाब्वे की तरफ से क्रेमर ने 3 विकेट, जबकि मुजरबानी, मोफू और विलियम्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth