एक वक्त बड़ी टीमों में शुमार रहने वाली जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की आज हालत काफी खराब है। बोर्ड के पास पैसे नहीं है वहीं खिलाड़ियों के किट को स्पाॅन्सर नहीं मिल रहे। हालत ये है कि क्रिकेटर फटे हुए जूते गोंद से चिपकाकर मैच खेल रहा है।

हरारे (आईएएनएस)। ऐसे समय में जब दुनिया का धनी क्रिकेट बोर्ड प्रसारण अधिकारों से लाखों कमा रहा है। वहीं कुछ देशों के क्रिेकटर काफी मुश्किलों से जूझ रहे हैं। जिंबाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेटरों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला है, जो अपने मैचों के लिए अच्छे जूते भी नहीं खरीद सकते। तीन टेस्ट, 18 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज बर्ल ने शनिवार को अपने फटे जूते, गोंद की छड़ी और इसे ठीक करने के लिए कुछ उपकरणों की एक तस्वीर ट्वीट की।

गोंद से चिपकाते हैं जूते
उन्होंने लिखा, "क्या हमें कोई स्पाॅन्सर मिल सकता है क्या, ताकि हमें हर सीरीज के बाद अपने जूतों को बार-बार गोंद से न चिपकाना पड़े।' जिंबाब्वे के क्रिकेटरों की ऐसी हालत देकर आपको भले तरस आ रहा हो। मगर यह वही जिंबाब्वे टीम है जिसमें कभी एलिस्टेयर कैंपबेल, हीथ स्ट्रीक, एंडी और ग्रांट फ्लावर, ततेंडा टाइबू, हेनरी ओलंगा जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स थे।

Any chance we can get a sponsor so we don&यt have to glue our shoes back after every series 😢 @newbalance @NewBalance_SA @NBCricket @ICAssociation pic.twitter.com/HH1hxzPC0m

— Ryan Burl (@ryanburl3) May 22, 2021

सस्पेंड हो चुका था क्रिकेट बोर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2019 में सरकारी हस्तक्षेप के कारण देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और उन्हें T20 विश्व कप क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया था। हालांकि, अक्टूबर में जिम्बाब्वे को बहाल कर दिया गया था, लेकिन तब से उनके अधिकांश दौरे कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें भारत को अगस्त 2020 में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए देश का दौरा करना था।

Always there for the players @pumacricket well done 👏 https://t.co/0QbYgmIOTT

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2021

इस कंपनी का मिला साथ
बाबर आजम के नेतृत्व वाले पाकिस्तान ने इस साल अप्रैल-मई में जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया और टी20ई श्रृंखला 2-1 से जीती। बर्ल का ट्वीट क्रिकेट जगत में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस पोस्ट के बाद लोकप्रिय स्पोर्ट्सगियर दिग्गज प्यूमा ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज को स्पाॅन्सर करने की बात कही है। भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाज हरभजन सिंह ने इसके लिए स्पोर्ट्सगियर ब्रांड की सराहना की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari