नई दिल्ली (ब्यूरो)। फिल्म 'मुक्काबाज' में जोया हुसैन ने गूंगी लड़की सुनैना का किरदार निभाया है। जेएफएफ में जोया ने कहा, 'मैं थियेटर बैकग्राउंड से हूं। थियेटर में आवाज, भाव- भंगिमाओं और बॉडी लैंग्वेज के साथ एक्सप्रेस करना होता है। मैं थोड़ा इंट्रोवर्ट हूं, लिहाजा मेरे लिए चुप रहना मुश्किल नहीं था।' 

जागरण फिल्म फेस्टिवल में फिल्में देखने आती थी: 'मुक्काबाज' महिला प्रधान फिल्म नहीं थी, फिर भी जोया को अच्छा स्पेस मिला। जोया कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि हर मुद्दा फेमिनिस्ट मुद्दा है।' जोया दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं। वे बताती हैं कि जिस जागरण फिल्म फेस्टिवल में फिल्में देखने वे आम दर्शक की तरह जाया करती थीं, उसमें उनकी फिल्म का प्रदर्शन होने पर बहुत खुश हैं।

जेएफएफ से छोटे शहरों में पहुंच रहा है उम्दा सिनेमा: वह  कहती हैं, जागरण फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म 'मुक्काबाज' प्रदर्शित हुई है, तो इस खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती। यह फेस्टिवल देश के 18 शहरों में जाता है। आम धारणा है कि छोटे शहरों में लोग सिर्फ कमर्शियल फिल्म देखते हैं,जबकि ऐसा नहीं है। जागरण फेस्टिवल के माध्यम से छोटे शहरों में भी उम्दा सिनेमा पहुंच रहा है। यही इसकी यूएसपी है।' 

ये भी पढ़ें: बेमन से किया था वीर-ज़ारा में काम: दिव्या दत्ता

ये भी पढ़ें: गोविंदा के फोन का कृष्णा कर रहे इंतजार, मामी की गालियों को सुनने के लिए भी हैं तैयार

Posted By: Swati Pandey