ZTE ने एक नया बजट स्‍मार्टफोन स्‍टार वन लांच किया है. कंपनी इस फोन को 13500 रुपये में अवेलेबल कराएगी. इस स्‍मार्टफोन में 1.6GHz क्‍वालकॉम क्‍वाडकोर स्‍नेपड्रेगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट से लैस होगा. इस फोन में फुल 5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन है. आइए जानें इस फोन के बारे में...


क्वाडकोर प्रोसेसर से लैसयह फोन 1.6GHz स्नेपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगा. यह फोन ईजी स्मार्टफोन गेमिंग के लिए ठीक है और सब बे सर्फर जैसे गेम्स खेले जा सकते हैं. इस फोन में 5 इंच की आईपीएस टेक्नोलॉजी बेस्ड स्क्रीन है. फोन का डिस्प्ले फुल एचडी है. फोन की डिस्प्ले 1080x1920p रेजुलेश्ान की क्वालिटी देती है. फोन दो वर्जन्स 16जीबी और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी में अवेलेबल है. कैमरा है जोरदारइस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है. इस कैमरे में बैक इल्यूमिनेटेड सेंसर और ड्यूल एलईडी फ्लेश है.बैटरी करेंगी आपको खुशकंपनी ने इस फोन में 2300mAh की बैटरी लगाई है. कंपनी ने फोन के टॉकटाइम के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही किया है. कंपनी इस फोन को ब्लेक, पिंक और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल कराएगी.
फोन है एंड्रॉयड किटकैट से लैस


यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के किटकैट वर्जन से लैस है. यह एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन है जो सभी टॉप स्मार्टफोंस में अवेलेबल है.होगा एलटीई सर्पोटकंपनी ने इस फोन को एलटीई यानी लॉंग टर्म इवॉल्यूशन सर्पोट दिया है. यह सर्पोट फ्यूचर की 4जी टेक्नोलॉजी के लिए होता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh