-सिकंदरा के पीपी नगर में खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में लगी आग

-गैस पाइप लाइन का रखा था सामान, एक घंटे बाद पहुंची दमकल

आगरा। सिकंदरा के खाली प्लाट में लगे कूड़े के ढेर में सोमवार को आग लग गई। उससे निकलती विकराल लपटों से कॉलोनी में दहशत फैल गई। लोगों की सूचना के एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंच सकी।

मामले के अनुसार पीपी नगर निवासी राजू कॉलोनी में कूड़ा उठाने का काम करता है। सारा कूड़ा कॉलोनी में बने एक खाली प्लाट में डाला जाता है। उसी प्लाट में बने दो कमरों में राजू और उसका परिवार रहता है। प्लाट के एक हिस्से में पीएनजी गैस पाइप लाइन का सामान रखा हुआ है। सोमवार दोपहर एक बजे वहां लगे कूड़े के ढेर में आग लग गई। कुछ ही देर में लपटों ने विकराल रूप ले लिया।

आग अन्य घरों तक पहुंचने की आशंका से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। वहां रखे गैस पाइप लाइन के सामान को आनन-फानन में बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को फोन करने के साथ ही अपने स्तर से आग को काबू करने की कोशिश में लग गए। कॉलोनी के लोगों के अनुसार दमकल एक घंटे में पहुंची। उसने आग को काबू किया।