शुक्रवार सुबह बीबीसी हिंदी एक बार फिर आपके साथ होगा सचिन के आख़िरी टेस्ट का हाल लेकर. तब तक हमें अनुमति दीजिए. इस पन्ने पर आने के लिए बहुत धन्यवाद. ताज़ा ख़ब़रों, विश्लेषण और ब्रैकिंग न्यूज़ के लिए आप आते रहें www.bbc.co.uk/hindi पर. (मुंबई टेस्ट पहला दिन, 14 नवंबर 1657 आईएसटी)
1659 hrs

भारत ने आज दो विकेट मुरली विजय और शिखर धवन के रुप में खोए. शिखर धवन ने 33 और मुरली विजय ने 43 रन बनाए.
1657 hrs

वेस्ट इंडीज़ और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा है. भारत ने वेस्ट इंडीज के पहली पारी में 182 रनों के स्कोर के बाद अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 157 रन बना लिए है. अपने लंबे और कीर्तिमानों से भरे करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर38 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. उनका बख़ूबी साथ दे रहे हैं 34 रनों पर चेतेश्वर पुजारा.
1656 hrs

आज सुबह वानखेड़े स्टेडियम के एक ग्राउंड स्टाफ से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि सचिन उनके परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने सचिन को एक बॉल ब्वॉय के तौर पर भी देखा है. मुझे तो इस वक्त क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की याद आ रही है. उन्होंने 2011 विश्वकप के दौरान मुझे बताया था, "जब सचिन रिटायर होंगे, भारत में थम जाएगा."
1638 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन
मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है. उनका जन्म 24 अप्रैल, 1973 को तात्कालीन बाम्बे (अब मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था. जिंदगी के 40 साल 204 दिन देख चुके सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और एशिया एकादश, रणजी ट्राफी में मुंबई, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए खेल चुके हैं.
1635 hrs
लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन के प्रशंसक
चेतेश्वर पुजारा और सचिन तेंदुलकर की साझीदारी 57 रनों की हो गई है.
1627 hrs

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जिंदगी वैसी ही है जैसी कि सचिन के बैटिंग करते वक्त होती है. यानी ट्राफिक रुकी हुई, हॉर्न बजाते हुए ड्राइवर और लोग स्टेडियम की ओर भागते हुए दिख रहे हैं.
1619 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

सचिन 31 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 22 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. खेल प्रेमियों के धड़कनों की रफ्तार का अंदाजा मैदान में हो रहे शोर से लगाया जा सकता है.
1615 hrs

मैं खुशी के साथ कह सकता हूँ कि आज मैं इतिहास बनते देख रहा हूँ. एक पत्रकार के तौर पर भी और एक खेल प्रेमी के तौर पर भी. मेरे साथ बैठा व्यक्ति कह रहा है कि सचिन इतना अच्छा खेल रहे हैं, उन्हें रिटायर होने की क्या जरूरत है.
1603 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन तेंदुलकर
सचिन से जुड़े आँकड़े सारी तस्वीर सामने रख देते हैं. 199 टेस्ट मैचों के करियर में 51 शतकों और 67 अर्द्धशतकों के साथ 15847 रन.
1552 hrs

मधुर भंडारकर, फ़िल्म निर्देशक
सचिन को 200वें मैच के लिए शुभकामनाएं. आपने हमें खुश होने और हौसला अफ़्ज़ाई करने के लिए कितना कुछ दिया है. आज भारतीय और मुंबईवासी होने पर गर्व है.
1551 hrs - @mbhandarkar268 - ट्विटर

चेतेश्वर पुजारा 14 टेस्ट खेल चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रनों का है. वानखेड़े के मैदान में उतरने से पहले उन्होंने चार शतकों और तीन अर्द्ध शतकों के साथ 1197 रन बनाए हैं.
1544 hrs

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर अपने आख़िरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शेनन गेब्रियल के सामने हैं. उनके पहले रन पर स्टेडियम झूम उठा.
1543 hrs

सचिन के पहले दो गेंद. कोई रन नहीं.
1543 hrs

मैदान पर पुजारा और सचिन. वानखेड़े स्टेडियम दर्शकों के कोलाहल से गूंजायमान.
1538 hrs

सचिन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि वे जहाँ भी जाते, उनके प्रशंसक उन्हें घेर लेते थे. स्वदेश में सचिन का कहीं बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था. सचिन ने दुनिया के सभी देशों के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा. वर्ष 2008 में वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी उनकी सराहना की.
1537 hrs

सचिन तेंदुलकर मैदान पर आए. दर्शकों के भारी शोर के बीच. स्टेडियम में सचिन, सचिन के नारों गूंज.
1534 hrs

भारत का दूसरा विकेट गिरा. मुरली विजय आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 77 रन पर दो विकेट.
1534 hrs

भारत का पहला विकेट गिरा. शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए. शेन शिलिंगफ़र्ड ने लिया विकेट. भारत का स्कोर एक विकेट पर 77 रन.
1529 hrs

शिखर धवन अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पिछले दो टेस्ट में शिखर 210 रन बना चुके हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों का है.
1523 hrs

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सचिन के अंतिम टेस्ट के बारे में कहा, "यूके स्टेडियम में आए सचिन की एक तस्वीर मेरे पास है. मुझे उम्मीद है गिफ़्ट के तौर पर वे इसे पसंद करेंगे."
1511 hrs

भारत बनाम वेस्ट इडींज़, दूसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम: भारत ने बिना किसी नुकसान के पचास रन पूरे कर लिए हैं. शिखर धवन 18 और मुरली विजय 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
1510 hrs

शेन वॉर्न, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
सचिन की सबसे अच्छी पारी जो मैंने देखी है वह 1998 के चेन्नई टेस्ट की पारी है. मैंने पहली पारी में सचिन को चार रन पर आऊट कर दिया था. फिर उन्होंने 155 रन नाबाद बनाकर भारत को मैच जिता दिया. मुझे कभी सचिन के बारे में बुरे सपने नहीं आए. वह एक मज़ाक था. मेरे सपने क्रिकेट के बारे में नहीं होते हैं. मैंने जितने बल्लेबाज़ देखे सचिन उनमें सर्वश्रेष्ठ हैं. ब्रॉयल लारा भी बेहतरीन थे. ये दोनों बाक़ी सब से बेहतर थे. हाँ, सचिन और मैं अच्छे दोस्त भी हैं. हम कई बार साथ डिनर करते हैं और कारों, संगीत और क्रिकेट के बारे में बातें करते हैं.
1450 hrs - ‏@warne888 - ट्विटर

सचिन से जुड़े आँकड़े सारी तस्वीर सामने रख देते हैं. 199 टेस्ट मैचों के करियर में 51 शतकों और 67 अर्द्धशतकों के साथ 15847 रन.
1553 hrs

मधुर भंडारकर, फ़िल्म निर्देशक
सचिन को 200वें मैच के लिए शुभकामनाएं. आपने हमें खुश होने और हौसला अफ़्ज़ाई करने के लिए कितना कुछ दिया है. आज भारतीय और मुंबईवासी होने पर गर्व है.
1551 hrs - @mbhandarkar268 - ट्विटर

चेतेश्वर पुजारा 14 टेस्ट खेल चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रनों का है. वानखेड़े के मैदान में उतरने से पहले उन्होंने चार शतकों और तीन अर्द्ध शतकों के साथ 1197 रन बनाए हैं.
1545 hrs

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर अपने आख़िरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शेनन गेब्रियल के सामने हैं. उनके पहले रन पर स्टेडियम झूम उठा.
1544 hrs

सचिन के पहले दो गेंद. कोई रन नहीं.
1539 hrs

मैदान पर पुजारा और सचिन. वानखेड़े स्टेडियम दर्शकों के कोलाहल से गूंजायमान.
1538 hrs

सचिन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि वे जहाँ भी जाते, उनके प्रशंसक उन्हें घेर लेते थे. स्वदेश में सचिन का कहीं बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था. सचिन ने दुनिया के सभी देशों के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा. वर्ष 2008 में वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी उनकी सराहना की.
1537 hrs

सचिन तेंदुलकर मैदान पर आए. दर्शकों के भारी शोर के बीच. स्टेडियम में सचिन, सचिन के नारों गूंज.
1535 hrs

भारत का दूसरा विकेट गिरा. मुरली विजय आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 77 रन पर दो विकेट.
1534 hrs

भारत का पहला विकेट गिरा. शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए. शेन शिलिंगफ़र्ड ने लिया विकेट. भारत का स्कोर एक विकेट पर 77 रन.
1529 hrs

शिखर धवन अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पिछले दो टेस्ट में शिखर 210 रन बना चुके हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों का है.
1523 hrs

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सचिन के अंतिम टेस्ट के बारे में कहा, "यूके स्टेडियम में आए सचिन की एक तस्वीर मेरे पास है. मुझे उम्मीद है गिफ़्ट के तौर पर वे इसे पसंद करेंगे."
1512 hrs

भारत बनाम वेस्ट इडींज़, दूसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम: भारत ने बिना किसी नुकसान के पचास रन पूरे कर लिए हैं. शिखर धवन 18 और मुरली विजय 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
1511 hrs

शेन वॉर्न, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
सचिन की सबसे अच्छी पारी जो मैंने देखी है वह 1998 के चेन्नई टेस्ट की पारी है. मैंने पहली पारी में सचिन को चार रन पर आऊट कर दिया था. फिर उन्होंने 155 रन नाबाद बनाकर भारत को मैच जिता दिया. मुझे कभी सचिन के बारे में बुरे सपने नहीं आए. वह एक मज़ाक था. मेरे सपने क्रिकेट के बारे में नहीं होते हैं. मैंने जितने बल्लेबाज़ देखे सचिन उनमें सर्वश्रेष्ठ हैं. ब्रॉयल लारा भी बेहतरीन थे. ये दोनों बाक़ी सब से बेहतर थे. हाँ, सचिन और मैं अच्छे दोस्त भी हैं. हम कई बार साथ डिनर करते हैं और कारों, संगीत और क्रिकेट के बारे में बातें करते हैं.
1451 hrs - ‏@warne888 - ट्विटर

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन तेंदुलकर
भारतीय डाक विभाग ने सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट खेलने के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है.
1438 hrs

सचिन सचिन के नारों के बीच मैदान पर प्लेकार्ड जिसपर लिखा है - सचिन संन्यास के फ़ैसले पर पुनर्विचार करें, आपको खेलते हुए ना देखने पर मेरी ज़िंदगी ही थम जाएगी.
1436 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. मेहमान टीम की 55.2 ओवर तक ही क्रीज पर टिकी रह पाई. पहली पारी में वेस्ट इंडीज़ की तरफ से 18 चौके और चार छक्के लगे.
1433 hrs

शिखर धवन और मुरली विजय अब मैदान पर हैं. लेकिन स्टेडियम में एक ही बहस का मुद्दा है - क्या आज सचिन बैटिंग करेंगे?
1429 hrs

वेस्ट इंडीज़ के 182 रनों के कुल स्कोर में खब्बू बल्लेबाज़ पॉवेल ने सर्वाधिक 48 रनों का योगदान किया. ब्रैवो ने 29 और चंद्रपाल ने 25 रन बनाए. विकेटकीपर दिनेश रामदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
1429 hrs

वेस्ट इंडीज़ की टीम पहली पारी में 182 रनों पर सिमटी. अश्विन और ओझा की फिरकी में उलझी वेस्ट इंडीज़ की टीम. ओझा को पांच और अश्विन को तीन विकेट मिले.
1408 hrs

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन तेंदुलकर
स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक और दुनिया भर में टेलिविजन के सामने बैठे करोड़ों दर्शक अब ये उम्मीद कर रहे हैं कि मुंबई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले इन हाथों में बल्ला हो.
1357 hrs

वेस्ट इंडीज का नौवां विकेट गिरा. टिनो बेस्ट बिना खाता खोले प्रज्ञान ओझा की गेंद पर पैवेलियन वापस लौट गए हैं. वेस्ट इंडीज का स्कोर नौ विकेट खोकर 172 रन.
1352 hrs

भारतीय फिरकी की जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने वेस्ट इंडीज की टीम के तीन-तीन विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
1349 hrs

वेस्ट इंडीज का आठवां विकेट गिरा. शिलिंगफ़र्ड बिना रन बनाए प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हुए. वेस्ट इंडीज़ का स्कोर आठ विकेट खोकर 162.
1346 hrs

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए. उनके सौवें शिकार बने मेहमान टीम के कप्तान डैरेन सैमी.
1346 hrs

वेस्ट इंडीज़ का सातवां विकेट गिरा. नरसिंह देवनारायन 21 रन बनाकर आउट. और उसके तुंरत बाद खेलने आए डैरन सैमी बिना खाता खोले लौट गए पैवेलियन. दोनो विकेट लिए रविचंद्रन अश्विन ने. अश्विन की इस पारी में ये तीन सफलताएं मिलीं. वेस्ट इंडीज का स्कोर सात विकेट खोकर 162 रन.
1342 hrs

युवराज सिंह, भारतीय क्रिकेटर
मास्टर अगर आप अपने अंतिम टेस्ट में 'ओकली' (चश्मे का ब्रांड) पहनेंगे तो यह बहुत ही फंकी होगा. देखते हैं जब आप मैदान में बल्लेबाज़ी करने उतरते हैं!
1334 hrs - ‏@YUVSTRONG12 - ट्विटर

अभिषेक बच्चन, फ़िल्म अभिनेता
अगले कुछ दिन तक सिर्फ़ दो ही शब्द सुनाई देंगे. सचिन! सचिन!
1329 hrs - @juniorbachchan - ट्विटर

ज़हीर ख़ान, भारतीय तेज़ गेंदबाज़
सचिन आपका शुक्रिया, यह एक बहुत ही ख़ास यात्रा रही. अंतिम मैच का मजा लो.
1326 hrs - ‏@ImZaheer - ट्विटर

वेस्ट इंडीज़ का पांचवा विकेट गिरा. शिवनारायन चंद्रपॉल 25 रन बनाकर आउट. उनका विकेट चटका भुवनेश्वर कुमार ने. वेस्ट इंडीज़ का स्कोर है 44 ओवर में पांच विकेट खोकर 148 रन. क्या आज सचिन की बैटिंग आएगी? ये सवाल अब पूछा जा सकता है.
1324 hrs

वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के कुछ दिनों बाद ही सचिन ने चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वर्ष 2010 में दक्षिण अफ़्रीक़ा के ख़िलाफ़ सचिन ने 200 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. ये वनडे क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का पहला दोहरा शतक था. 2011 में ही सहवाग ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.
1316 hrs

वेस्ट इंडीज़ का चौथा विकेट गिरा. मार्लन सैमुएल्स 19 रन बनाकर आउट हुए. विकेट मिला प्रज्ञान ओझा को. अब मैदान पर आए हैं नरसिंह देवनारायन.
1307 hrs

यहां स्टेडियम के भीतर धोनी और सचिन के प्रशंसकों में बहस जारी है. मुद्दा? धोनी सचिन के हाथ गेंद क्यों नहीं थमा रहे?
1301 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

वेस्ट इंडीज़ की तरफ से सैमुएल्स 53 गेंदों पर 15 रन और शिवनारायन चंद्रपाल 22 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
1259 hrs

भारत बनाम वेस्ट इंडीज़, दूसरा टेस्ट मैचः 39 ओवर के खेल के बाद मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं.
1257 hrs

मिक जैगर, प्रसिद्ध बैंड रोलिंग स्टोन के प्रमुख संगीतकार

अंतिम टेस्ट खेल रहे सचिन को सलाम. पिछले 25 साल के दौरान जो शानदार क्रिकेट आपने खेली उसके लिए शुक्रिया. हम हमेशा आपको मिस करेंगे.
1255 hrs - ‏@MickJagger - ट्विटर

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
तेंदल्या जिस मैदान पर खेलकर सचिन तेंदुलकर बने.

तेंद्ल्या जिस मैदान पर क्रिकेट खेलकर 'सचिन तेंदुलकर' बने, वहाँ के युवा सचिन को आदर्श मानकर लगातार मेहनत कर रहे हैं.
1250 hrs - तुषार बनर्जी, बीबीसी संवाददाता, मुंबई से

हिंदी लेखक उदय प्रकाश की फ़ेसबुक वॉल से -
क्रिकेट ! इतिहास के एक अध्याय के आखिरी पांच पन्नों में से आज पहला पन्ना. बहुत साल पहले, जब मैं 'दिनमान' में हुआ करता था तब सुनील गावस्कर के अंतिम मैच को देखते हुए उनकी तुलना लता मंगेशकर के साथ की थी. अपने-अपने पाप्युलर क्षेत्र के दो महान. लेकिन आज सचिन के साथ किसी और की तुलना करने का अभी फ़ैसला नहीं ले पा रहा हूं. (हा ..हा ...! कहीं वे क्रिकेट के तानसेन या बैजू बावरा तो नहीं ? यानी अपने हुनर के अलावा भी अपने तमाम प्रशंसकों, मीडिया, सत्ता, व्यापार आदि-इत्यादि के द्वारा गढ़े-बनाये गये एक निजंधर ...एक लीजेंड ???) आज तो सचिन, अगर कप्तान ने मौका दिया तो, गेंदबाज़ी करेंगे. बैटिंग वेस्ट इंडीज़ की है.
1248 hrs - उदय प्रकाश - फ़ेसबुक

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन और उनके बेटे अर्जुन
सचिन तेंदुलकर टेनिस और मोटर स्पोर्ट्स के बड़े फ़ैन हैं. सचिन को अक्सर विंबलडन के दौरान देखा जा सकता है तो इंडियन ग्रां प्री भी वो देखने जाते हैं. हाल ही में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन की मोम की प्रतिमा लगाई गई है. ये सचिन की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का एक और सबूत है.
1240 hrs

वर्ष 2011 के विश्व कप में जब भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप पर क़ब्ज़ा किया तो सचिन का लंबे समय से अधूरा रहा सपना पूरा हुआ. कई खिलाड़ियों ने ये जीत सचिन को समर्पित की. 16 मार्च 2012 को लंबे समय बाद सचिन ने वनडे में शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वाँ शतक पूरा किया. वनडे में सचिन का ये 49वाँ शतक था.
1237 hrs

शिवनारायण ने अपने पिछले 149 टेस्ट मैचों में 51.89 की औसत से 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 203 रनों का है.
1229 hrs

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन तेंदुलकर, सुदर्शन पटनायक, पुरी
अपने जीवन काल में ही किवदंती बन गए सचिन के लिए सुदर्शन पटनायक ने पुरी के सागर तट पर रेत से सचिन की ये आकृति बनाई है.
1227 hrs

सारा स्टेडियम चाहता है कि सचिन तेंदुलकर बॉलिंग करें. धोनी भी ये शोर सुन रहे होंगे.
1226 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

पॉवेल के बाद शिव नारायण चंद्रपाल मैदान पर उतरे हैं. वे अपना 150वाँ टेस्ट खेलेंगे.
1226 hrs

वेस्ट इंडीज ने एक और विकेट खो दिया है. पॉवेल को प्रज्ञान ओझा ने पैवेलियन वापस लौटा दिया है.
1225 hrs

सचिन तेंदुलकर के आखिरी मैच में वानखेड़े स्टेडियम में एक बैनर पर लिखा है, 'अन्य खिलाड़ियों के पास अतीत है लेकिन सचिन ने इतिहास रचा है.'
1225 hrs - संजॉय मजूमदार, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

जिस व्यक्ति को थोड़ी देर पहले बेहोश होने की वजह से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था, वह वापस अपनी सीट पर पहुंच गया है. ये है भारतीयों का क्रिकेट प्रति जुनून.
1223 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

विशाल डडलानी, संगीत निर्देशक
मेरे लिए सचिन के करियर का शिखर वह था जब एक ख़ास राज्य के लोगों के प्रति एक मराठी नेता के 'भेदभाव' के विवाद के बीच में सचिन ने कहा था, 'मैं मुंबई को प्यार करता हूँ लेकिन मैं एक भारतीय पहले हूँ.' अचानक चर्चित नेता को लगा कि समूचा महाराष्ट्र उसके विरुद्ध हो गया है और वो इस मुद्दे पर ख़ामोश हो गए. इस घटना ने सचिन को मेरे लिए और भी बड़ा स्टार बना दिया.
1214 hrs - @VishalDadlani - ट्विटर

लंच ब्रेक के बाद वेस्ट इंडीज ने दो विकेट खोकर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया.
1213 hrs

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर और कई दूसरे इलाकों में मैच के टिकटों की कालाबाज़ारी हो रही है. एक दिन का पास 7000 रुपए तक में बिक रहा है.
1209 hrs - तुषार बनर्जी, बीबीसी संवाददाता, मुंबई से

दर्शक अपनी सीटों पर लौटने लगे हैं और जैसे कि स्टेडियम के भीतर आने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी वैसे ही खाने-पीने की चीजों के लिए भी कतार देखी जा सकती है. धूप तो खिली है लेकिन हवा में नमी का एहसास भी है.
1201 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर

सचिन का आखिरी मैच मंगलमय हो इसके लिए उनके प्रशंसक स्टेडियम के बाहर उनकी फोटो लिए यज्ञ भी कर रहे हैं.
1154 hrs - तुषार बनर्जी, बीबीसी संवाददाता, मुंबई से
लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
वानखेड़े स्टेडियम की सुरक्षा में भी कोई कौताही नहीं बरती जा रही है. बख़्तरबंद गाड़ियाँ और जवान चौकस हैं.
1149 hrs

भारत की तरफ से गेंदबाजी का मोर्चा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और आर अश्विन ने सँभाल रखा है.
1144 hrs

भोजन काल तक वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं. पहला विकेट क्रिस गेल का उड़ा था जिन्हें मोहम्मद समी ने आउट किया था. उसके बाद ब्रावो रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए थे. इस समय केरन पॉवेल 45 रन पर और मार्लन सेम्यूल्स बिना खाता खोले मैदान पर डटे हुए हैं.
1144 hrs

वानखेड़े स्टेडियम में एक और व्यक्ति जो अपनी ओर दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं वो हैं सुनील गावस्कर. काला सूट पहने गावस्कर दर्शकों की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
1138 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

नेहा धूपिया, फ़िल्म अभिनेत्री
थैंक यू सचिन, आपकी वजह से ही हमें इस खेल से प्यार हुआ. मैं सचिन को प्यार करती हूँ, मैं क्रिकेट को प्यार करती हूँ.
1135 hrs - ‏@NehaDhupia - ट्विटर

मैंने कभी इतनी सारी हस्तियों को एक क्रिकेट खिलाड़ी के आख़िरी मैच में नहीं देखा है. यहाँ पर शेन वॉर्न, ब्रॉयन लारा और वसीम अकरम भी हैं. सचिन को फ़ेयरवैल भी उनके क़द के हिसाब से ही मिल रही है.
1132 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

वानखेड़े के मैदान पर फिलहाल पॉवेल और सैमुएल्स की जोड़ी सात रन बनाकर खेल रही है.
1130 hrs

सचिन प्रशंसक
इंग्लैंड में 1999 के विश्व कप के दौरान सचिन ने अच्छी पारियाँ खेली. कीनिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 140 रन बनाए. इसी विश्व कप के दौरान ब्रिटेन की महारानी से उनकी मुलाक़ात हुई. क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स के बीच सचिन तेंदुलकर एक कप्तान के रूप में विफल रहे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया.
1129 hrs

मोहम्मद शामी ने वेस्ट इंडीज़ का पहला विकेट के तौर पर गेल को पैवेलियन भेजा जबकि अश्विन ने ब्रैवो का विकेट लिया.
1128 hrs

इस बीच वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में अब तक खेले गए 26 ओवर के मैच में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.
1126 hrs

सचिन के नाम पर बने स्टैंड में एक ग्लास पानी 25 रुपए में, कोल्ड ड्रिंक्स 70 रुपए में और समोसा 20 रुपए में मिल रहा है. क्या ये क्रिकेट के दीवानों के साथ अन्याय नहीं है?
1125 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

अनुपम खेर, फ़िल्म अभिनेता
उम्मीद, विश्वास, आशावाद और राष्ट्रीय गर्व में यक़ीन कराने के लिए शुक्रिया सचिन. सबसे अच्छी बात यह है कि आप 'मेड इन इंडिया' हैं.
1124 hrs - ‏@AnupamPkher - ट्विटर

वानखेड़े में एक दर्शक जो बेहोश हो गया था, उसे स्ट्रेचर पर स्टैंड से ले जाया गया है. हाथ में सचिन नाम की पट्टी उठाए इस व्यक्ति की उम्र लगभग 60 साल होगी.
1124 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
इंग्लैंड में 1999 के विश्व कप के दौरान सचिन ने अच्छी पारियाँ खेली. कीनिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 140 रन बनाए. इसी विश्व कप के दौरान ब्रिटेन की महारानी से उनकी मुलाक़ात हुई. क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स के बीच सचिन तेंदुलकर एक कप्तान के रूप में विफल रहे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया.
1118 hrs

जानिए क्यों एक मराठी फ़िल्मकार की फ़िल्म का नाम है 'तेंदुलकर आउट'

 
आख़िरी टेस्ट मैच से पहले 'तेंदुलकर आउट'!
1112 hrs

वानखेड़े स्टेडियम के सचिन तेंदुलकर स्टैंड में खड़े होकर मैं देख पा रहा हूँ कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है.
1111 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री गुजरात
सचिन तेंदुलकर को अंतिम मैच के लिए शुभकामनाएं. आप भारत का गर्व हो और हमेशा भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहोगे.
1106 hrs - ‏@narendramodi - ट्विटर

सचिन तेंदुलकर ने 17 वर्ष की आयु में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1990 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. तीन साल बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही 165 रनों की पारी खेली. जो घरेलू मैदान पर उनका पहला शतक था. वर्ष 1998 आते-आते सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शुमार होने लगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो शतक लगाए. गावस्कर से उनकी तुलना होने लगी.
1056 hrs

प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा बता रहे हैं भारतीयों की सचिन से प्यार की वजह...
भारतीयों को सचिन से इतना प्यार क्यों है?
1048 hrs

बेंगलूर में सचिन के लिए उत्साहित बच्चे.
लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
सचिन के लिए उत्साह का देश भर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों के बीच देखा जा रहा है.
1044 hrs

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
मुंबई में मौजूद बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम के बाहर सचिन और क्रिकेट के दीवानों की भीड़ उमड़ी हुई है.
1043 hrs

सचिन की शुरुआती पढ़ाई लिखाई मुंबई के ही श्रद्धाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से हुई थी.

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 200वाँ टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. 40 साल के सचिन का यह अंतिम मैच होगा. सचिन ने क्रिकेट की दुनिया को वो सब कुछ दिया, जो क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं.

16 वर्ष के सचिन तेंदुलकर को जब वर्ष 1989 में पाकिस्तान दौरे के लिए चुना गया, तो उनसे काफ़ी उम्मीदें थे. स्कूली दिनों की एक खेल प्रतिस्पर्द्धा में 326 रनों की पारी खेलने के बाद वे काफ़ी सुर्ख़ियों में थे.
1038 hrs

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर

सचिन तेंदुलकर, श्रीकांत
बुधवार को मंसूर अली ख़ान पटौदी मेमोरियल लेक्चर के मौके पर सचिन तेंदुलकर पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत के साथ. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीकांत की कप्तानी में ही की थी.
1033 hrs

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर

सचिन, नेहरू
भारत में सचिन के अंतिम टेस्ट के पहले दिन यानी 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था.
1026 hrs

सचिन तेंदुलकर जो कैप पहन कर मैदान में उतरे हैं उसे भारतीय क्रिकेट टीम ने उनके लिए विशेष तौर पर बनवाया है. कैप पर लिखा है - 200
1023 hrs

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच सचिन तेंदुलकर के लंबे करियर का भी आख़िरी मैच है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज सुबह टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. यानि सचिन के करोड़ो प्रशंसकों को उन्हें बल्लेबाज़ी करते देखने के लिए फ़िलहाल इंतज़ार करना पड़ेगा. भारत को इस मैच पहली सफलता मोहम्मद समी ने क्रिस गेल का विकेट चटक कर दिलवाई है.
1013 hrs

लाइव कवरेज (14 nov,2013) : सचिन का आख़िरी टेस्ट,सारी निगाहें वानखेड़े पर
बीबीसी हिंदी सेवा के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. यहां पर हम आपको सचिन तेंदुलकर के अंतिम टेस्ट मैच के बारे में पल-पल की ख़बरें, बीबीसी संवाददाताओं और विशेषज्ञों की राय के अलावा सोशल मीडिया पर टिप्पणियों से अवगत करवाएंगे.
1010 hrs

International News inextlive from World News Desk