शिलिंगफ़र्ड के गेंद रोहित शर्मा ने सीमा रेखा पर कैच थमाया लेकिन बाद में अंपायर ने इशारा किया नो-बॉल का. अब रोहित 85 रन पर खेल रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 15:24:38 IST

अपने शतक से केवल 16 रन दूर हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा. मोहम्मद समी का अभी खाता भी नहीं खुला है. उन्होंने अबतक नौ गेंदों का समाना किया है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 15:23:49 IST

भारत का स्कोर 450 रन हुआ. आख़िरी जोड़ी मैदान पर. रोहित शर्मा 80 और समी बिना खाता खोले खेल रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 15:20:00 IST

रोहित शर्मा अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. शर्मा ने वेस्ट इंडीज़ में कोलकाता में हुए पहले टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. उस मैच में रोहित शर्मा 177 रन बनाए थे. इस समय में वो 73 रन पर खेल रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 15:04:18 IST

भारत ने नौ विकेट खोकर 432 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा में मोहम्मद समी क्रीज़ पर. भारत की बढ़त 250 रन हुई.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 15:00:06 IST

शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

सचिन तेंदुलकर का दो सौंवा टेस्ट मैच देखने के लिए अभी कुछ देर पहले ही मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुँचा हूँ.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2011 14:58:00 IST - @ShahnawazBJP - ट्विटर

रितेश देशमुख, फ़िल्म अभिनेता

आज वानखेड़े में सचिन को अंतिम और 200वां टेस्ट मैच खेलते देखा. ये ऐसा लम्हा है जिसके बारे में हम गर्व से कह सकते हैं कि हम वहां थे. शुक्रिया सचिन.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2011 14:54:00 IST - ‏@Riteishd - ट्विटर

कोलकाता टेस्ट में सेंचुरी जमाने वाले रोहित शर्मा ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत का स्कोर - 421/9. बढ़त- 239

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2011 14:53:00 IST

महेश भूपति, भारतीय टेनिस खिलाड़ी

मैंने फुटबॉल के दो फ़ाइनल देखे हैं. लेकिन आज स्टेडियम का माहौल और यहाँ उमड़ी भावनाएं किसी से कम नहीं थी. शुक्र हैं मैं मैच देखने गया. शुक्रिया सचिन!

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2011 14:46:00 IST  - ‏@Maheshbhupathi - ट्विटर

ऋतिक रोशन, फ़िल्म अभिनेता

शुक्रिया सचिन मानवीय भावानाओं के सुपर हीरो बने रहने के लिए. आज हम सब इतिहास का हिस्सा हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2011 14:39:00 IST  - @iHrithik - ट्विटर

चाय काल के बाद खेल शुरु. भारत का स्कोर 413 रन, सात विकेट खोकर.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 14:30:45 IST

भारत के चार सौ रन पूरे. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने 85 ओवर का सामना किया. भारत ने वेस्ट इंडीज पर 218 रन की बढ़त बना ली है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 14:14:45 IST

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चार बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान 365 रन. पहली पारी के आधार पर बढ़त 183 रन. अब रोहित शर्मा के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज़ पर.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 13:37:00 IST

भारत का पांचवा विकेट गिरा.चेतेश्वर पुजारा 113 रन बनाकर आउट हुए. अब धोनी और रोहित शर्मा मैदान पर. भारत का स्कोर 357, पांच विकेट खोकर

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 13:27:00 IST

पुजारा अपना 15 वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ये उनका पाँचवां शतक है. उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन का है, जो उन्होंने 15 नवंबर 2012 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 13:11:00 IST

चेतेश्वर पुजारा का शतक. उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया है और अबतक 11 चौके लगाए हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 13:07:00 IST

भारत का चौथा विकेट गिरा. विराट कोहली 57 बनाकर रन बनाकर शेन शिलिंगफ़र्ड की गेंद पर आउट हुए.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 12:54:00 IST

चेतेश्वर पुजारा के चौके के साथ ही भारत के तीन सौ रन पूरे. इसके साथ ही भारत ने वेस्ट इंडीज पर 121 रन की बढ़त बना ली है. पुजारा 93 रन बनाकर खेल रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 12:50:00 IST

विराट कोहली के भी 50 रन पूरे. उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 12:50:00 IST

लंच के समय तक पहली पारी में भारत ने वेस्ट इंडीज पर सौ रन की बढ़त बना ली है. उसका स्कोर है, 60 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर 282 रन.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:46:38 IST

अपने आख़िरी टेस्ट में सचिन मैदान पर

सचिन ट्विटर

सचिन की अंतिम टेस्ट पारी के दौरान ट्विटर पर भारत में सभी ट्रेंड सचिन से संबंधित ही थे.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:46:00 IST

ट्विटर इंडिया

सचिन का यह ट्वीट, "सचिन शुक्रिया के संदेशों ने मुझे भावुक कर दिया है. इन सालों के दौरान आपका समर्थन मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता रहा" अब तक भारत में सबसे ज़्यादा रिट्वीट किया गया ट्वीट है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:30:43 IST - @TwitterIndia - ट्विटर

अनुपम खेर, फिल्म अभिनेता

भगवान कभी रिटायर नहीं होते.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:30:10 IST - @AnupamPkher - ट्विटर

शेखर कपूर, फ़िल्म निर्माता, अभिनेता

भारत की अगली पीढ़ियों के पास दो चीज़े नहीं होंगी. साफ़ आसमान और सचिन तेंदुलकर.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:27:55 IST - ‏@shekharkapur - ट्विटर

अभिषेक बच्चन, फ़िल्म अभिनेता

शुक्रिया सचिन, आपने हमारे लिए यह कहना मुमकिन कर दिया है कि हम भी उसी ज़मीन के हैं जहाँ के सचिन तेंदुलकर हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:20:37 IST - @juniorbachchan - ट्विटर

शेयर करें

नेहा धूपिया, फ़िल्म अभिनेत्री

शुक्रिया सचिन क्रिकेट के लिए! हम सब आपके सम्मान में खड़े हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:20:13 IST - ‏@NehaDhupia - ट्विटर

श्रेया घोषाल, गायिका

यह एक जीवित लीजेंड के लिए नई शुरूआत है. अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाक़ी है. शुक्रिया सचिन.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:20:06 IST - @shreyaghoshal - ट्विटर

इस समय भारत का स्कोर है तीन विकेट खोकर 250 रन. भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक 53.1 ओवर का सामना किया है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:09:13 IST

आज का कमेंट्री बॉक्स भी ख़ास है. यहां ब्रायन लारा, शेन वार्न, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर मौजूद हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:04:49 IST - @bhogleharsha - ट्विटर

रविंद्र जडेजा, भारतीय क्रिकेटर

सचिन जब पिच से गए तो समूचा वानखड़े स्टेडियम उनके सम्मान में खड़ा हो गया.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:00:43 IST - @SirJadeja - ट्विटर

अपने करियर के अंतिम टेस्ट में सचिन के आउट होने के बाद वानखेड़े स्टेडियम से कुछ लोगों का बाहर निकलना शुरु.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 11:00:18 IST - @BBCSanjoyM - ट्विटर

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी भारत ने 50 ओवर का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुक़सान पर 236 रन बना लिए हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:56:59 IST

आकाश चोपड़ा, भारतीय क्रिकेटर

जब एक अच्छा करियर ख़त्म होता है तब एक अध्याय समाप्त होता है. आज एक पूरी किताब समाप्त हो गई. यह प्रेरणा का स्त्रोत है, खुशी का फ़व्वारा है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:56:38 IST - @cricketaakash - ट्विटर

तेंदुलकर के आउट होने के बाद खेलने आए हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज़ विराट कोहली.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:50:37 IST

कोलंबो से बीबीसी संवादादाता अज़्ज़ाम अमीन के मुताबिक सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास, कुमार संगाकारा और एंजेला मैथ्यूज़ ने अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सचिन के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:46:37 IST

सचिन तेंदुलकर 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं.इस पारी में उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए. इस दौरान उनका औसत रहा 62.71.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:46:37 IST

सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:46:37 IST

हिंदी साहित्यकार उदय प्रकाश के फ़ेसबुक वॉल से -

हाफ़ सेंचुरी ठोकने के बाद भी सचिन क्रीज़ पर. कहते हैं, एक ज़माने में जैसे 'महाभारत' सीरियल देखने के लिए सड़कें सूनी हो जाती थीं, आज लगभग वही हाल है. कुछ भी हो, खेल अब राजनीति से ज्यादा 'मनोरंजक' और 'लोकप्रिय' है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:42:58 IST - udayprakash2009 - फ़ेसबुक

सचिन तेंदुलकर 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सचिन को आउट किया नरसिंह देवनारायन. उनका कैच लपका कैप्टेन डेरन सैमी ने.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:40:10 IST

जगदीश्वर चतुर्वेदी, प्रोफ़ेसर कलकत्ता विश्वविद्यालय

आज जो नेता सचिन को मैदान में नहीं देख पाएगा वह नहीं जान पाएगा मैदान फतेह कैसे करें!! कडी मेहनत-ईमानदारी और लगन ये तीनगुण है इस महानायक के.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:38:56 IST - jagadishwar9 - फ़ेसबुक

अपने आख़िरी टेस्ट में सचिन मैदान पर

कुनाल कोहली और प्रसून जोशी बता रहे हैं कि वे सचिन को खेलता हुए देखकर कितना खुशनसीब महसूस कर रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:35:31 IST - नितिन श्रीवास्तव , बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

अपने आख़िरी टेस्ट में सचिन मैदान पर

हैदराबाद में क्रिकेट की गेंदे की तरह बनाई गई कार को देखते लोग. इस पर अपना अंतिम टेस्च मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर की फोटो भी लगी है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:31:42 IST

आकाश चोपड़ा, भारतीय क्रिकेटर

यह ऐसी कहानी है जो धमाके के बिना ख़त्म ही नहीं हो सकती. सचिन तेंदुलकर को उनकी अंतिम पारी के लिए शुभकामनाएँ. लगे रहो मास्टर

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:29:33 IST - @cricketaakash - ट्विटर

चेतेश्वर पुजारा ने भी जमाया अर्धशतक. अब तक उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया और पाँच चौके लगाए हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:25:39 IST

शेयर करें

सचिन बेहतरीन शॉट लगा रहे हैं. एक चौके के साथ अब उनका स्कोर 71 रन हो गया है. क्या वो अपने आख़िरी टेस्ट में शतक लगाएंगे?

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:25:26 IST

भारतीय पारी के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने दो रन बनाए इसके साथ ही भारत के दो सौ रन पूरे. सचिन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:21:27 IST

ग्लैन मैकग्रा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़

200वां टेस्ट मैच खेल रहे सचिन को शुभकामनाएँ. वे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड लंबे समय तक बरक़रार रहेगा. सचिन तेंदुलकर को गेंदबाज़ी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा. उनके ख़िलाफ़ खेलना सम्मान की बात थी.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:17:12 IST - @glennmcgrath11 - ट्विटर

भारत को इस समय वेस्ट इंडीज पर दस रन की बढ़त मिल गई है. अभी भी आठ विकेट उसके हाथ में हैं. वेस्ट इंडीज की पूरी टीम ने 182 रन बनाए थे.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:13:55 IST

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन-सचिन के नारों के अलावा कुछ भी सुन पाना मुश्किल हो रहा है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:11:49 IST

इयोन मोर्गन, क्रिकेटर इंग्लैंड

यह सोच कर हैरान हूं कि दुनियाभर में कितने लोग सचिन को बल्लेबाज़ी करते हुए देख रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:10:10 IST - @Eoin16 - ट्विटर

भारतीय टीम टेस्ट मैच के हिसाब से तेज़ गति से रन बना रही है. टीम का औसत इस समय 4.49 रन प्रति ओवर है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:09:00 IST

चेतेश्वर पुजारा 67 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. अबतक उन्होंने चार चौके लगाए हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:09:00 IST

सचिन तेंदुलकर ने 10 वाँ चौका लगाया है. इसके साथ ही उनका स्कोर हो गया है 58 रन.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:06:00 IST

वेस्ट इंडीज़ की ओर टिनो बेस्ट सधी हुई गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उनकी अधिकतर गेंदे 140 किलोमीटर प्रति घंटा के गति से आ रही हैं. इसी बीच भारत ने वेस्ट इंडीज़ के 182 रनों के स्कोर की बराबरी कर ली है. सचिन 56 और पुजारा 41 पर खेल रहे हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:05:00 IST

अपने आख़िरी टेस्ट में सचिन मैदान पर

सचिन वानखेड़े में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और मुंबई की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. शहर थम-सा गया लगता है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:01:17 IST - नितिन श्रीवास्तव , बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को शुभकामनाएं दी हैं

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 10:00:20 IST - @singhrpn - ट्विटर

गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेटर

कुछ किलोमीटर दूर वानखेड़े में एक महान खिलाड़ी बल्लेबाज़ी कर रहा है, यहाँ ( मुंबई में ही ) दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जा रहे अपने मैच में ध्यान लगाना मुश्किल हो रहा है.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 09:58:59 IST - ‏@GautamGambhir - ट्विटर

अपने आख़िरी टेस्ट में सचिन मैदान पर

सचिन का अंतिम टेस्ट मैच देखने आए ऑस्ट्रेलिया के फ़ैन

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 09:56:35 IST - नितिन श्रीवास्तव , बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

सचिन तेंदुलकर के 50 रन पूरे. अब तक वो नौ चौके लगा चुके हैं.

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2013 09:55:00 IST

मुंबई में लगा ये पोस्टर कई क्रिकेट प्रेमियों की राय ज़ाहिर करता दिख रहा है.

0950 hrs

सचिन तेंदुकलर ने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल शुरू होने के बाद 36वें ओवर की तीसरी और चौथ गेंद पर चौक्के लगाए. अब वे 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.

0948 hrs

सचिन तेंदुलकर 47 रन पर खेल रहे हैं. टिनो बेस्ट की गेंद पर अभी-अभी एक ज़ोरदार अपील को अंपायर ने नकार दिया है. दर्शक के उनके अर्धशतक की उम्मीद में खड़े हो गए हैं. स्टेडियम में कुछ सुन पाना मुश्किल है.

0947 hrs

इस सूची में पाँचवा नाम श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा है. उन्होंने 117 टेस्ट मैचों में 56.98 की औसत से 10486 रन बनाए हैं. इनमें 33 शतक शामिल हैं.

0927 hrs

चौथा नाम वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा का है. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.14 के औसत से कुल 11953 रन बनाए. इनमें 34 शतक शामिल थे.

0927 hrs

रिकी पॉन्टिंग के बाद सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर जैक कॉलिस का है. उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 55.44 के औसत से 13140 रन बनाए हैं. इनमें 44 शतक शामिल हैं.

0927 hrs

कम से कम 20 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 53.71 के औसत से सचिन तेंदुलकर का स्थान 15 वाँ है. उन्होंने 199 टेस्ट मैचों में 15847 रन बनाए हैं. इनमें 51 शतक शामिल हैं.

0926 hrs

आज तमाम भारतीय अख़बारों में सचिन छाए हुए हैं. 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने हेडलाइन दी है - भारत बंद. नवभारत टाइम्स की हेडलाइन  है - शुक्र भगवान का. हिंदुस्तान के पहले पन्ने पर हेडलाइन है  - सचिन तोड़ो सारे रिकॉर्ड

0926 hrs

टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन पहले नंबर हैं. उनके बाद नंबर आता है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का. उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 के औसत से 13378 रन बनाए हैं. इनमें 41 शतक शामिल हैं.

0937 hrs

अपने आख़िरी टेस्ट में सचिन मैदान पर

सचिन तेंदुलकर

उन्हें तेंदल्या और लिटिल मास्टर के नाम से भी बुलाया जाता है. सलामी बल्लेबाज की हैसियत से पारी की शुरुआत करने वाले सचिन दाहिने हाथ से खेलते हैं. सचिन के हाथों में जब गेंद होती है तो मैदान पर उनकी फिरकी का हुनर बल्लेबाज भी मानते हैं. वे दाहिने हाथ से गेंद को ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक और गुगली कराते हैं. पाँच फीट पाँच इंच के कद वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कद्दावर खिलाड़ी हैं.

0934 hrs

बीबीसी हिंदी सेवा के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. आज वेस्ट इंडीज़ और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में और उसके बाहर भी हर निगाह सचिन तेंदुलकर पर टिकी है, जो 38 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ हैं चेतेश्वर पुजारा 34 रन पर.

0932 hrs

Cricket News inextlive from Cricket News Desk