दिल्ली की लोकसभा सीटें और उनके नये सांसद देखने के लिए क्लिक करेंनई दिल्ली: अब तक की काउंटिंग में बीजेपी की मीनाक्षी को 32176 वोट, कांग्रेस के अजय माकन को 14037 वोट, आप पार्टी के आशीष खेतान को 24653, बीएसपी के सोलोमन जार्ज को 588 वोट मिले हैं

चांदनी चौक: अब तक की काउंटिंग में बीजेपी के डॉ॰ हर्षवर्धन को 123660 वोट, कांग्रेस के कपिल सिब्बल को 43012 वोट, आप पार्टी के आशुतोष को 86817 वोट मिले हैं.

ईस्ट दिल्ली: इस सीट को बीजेपी के महेश गिरी ने 190463 वोटों के भारी अंतर के साथ जीत लिया है. कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 203240 वोट और आप पार्टी के राज मोहन गांधी को 381739 वोट मिले हैं.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: अब तक की काउंटिंग में बीजेपी के मनोज तिवारी को 78942 वोट, कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को 22305 वोट, आप पार्टी के आनन्द कुमार को 56031 वोट, बीएसपी के अब्दुल समी सलमानी को 4109 वोट मिले है.साउथ दिल्ली: इस सीट को बीजेपी के रमेश बिदूरी ने 106802 वोटों के भारी अंतर से जीत लिया है. कांग्रेस के रमेश कुमार को 125213 वोट, आप पार्टी के कर्नल देवेंदर सेहरावत 390980 वोट, बीएसपी के संजय कुमार राय को 10873 वोट मिले हैं.

वेस्ट दिल्ली: अब तक की काउंटिंग में बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 108314 वोट, कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 29030 वोट, आप पार्टी के जर्नेल सिंह को 60022 वोट, बीएसपी के राज पाल सिंह को 1068 वोट मिले हैं.

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: बीजेपी के उदित राज ने इस सीट को 629860 मतों के साथ जीत लिया है. कांग्रेस की श्रीमति क्रष्ण तिरथ को 157468 वोट, आप पार्टी की राखी बिरला 523058 वोट मिले हैं.

National News inextlive from India News Desk