वोटिंग शुरू आज होगा बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कई मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी लाइने देखने को मिली हैं. हालांकि सुबह 10 बजे तक 10% मतदान हुआ. अगर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों पर नजर डालें तो मुंबई में सुबह नौ बजे तक 7.31 परसेंट तक वोटिंग हुई थी. इसके साथ ही ठाणे में 5.50 परसेंट वोटिंग, पुणे की 21 विधानसभाओं में सुबह 9 बजे तक 8.35 परसेंट. गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के गढ़ बारामती विधानसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 10.04 परसेंट वोटिंग हुई थी. इन चुनावों में 4 हजार उम्मीदवार अपना भविष्य आजमा रहे हैं. इसके साथ ही बीड़ सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है.

फिल्मी सितारों ने दिखाए जलवे

मुंबई में फिल्मी सितारे सुबह से ही वोट डालने के लिए निकल पड़े. अब तक रेखा, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री समेत कई अन्य फिल्मी सितारों ने अपना वोट डाला. इसके साथ ही इन सितारों ने लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोग अपना वोट अवश्य डालें. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी ट्वीट के जरिए हरियाणा और महाराष्ट्र के वोटर्स से वोट डालने की अपील की.

चुनावी बयानबाजी शुरू

मुंबई में वोटिंग के दौरान चुनावी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस को पिछले 15 सालों के काम के लिए वोट देगी. बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जनता गुड गवर्नेंस के लिए वोट देगी जिसका मोदी जी ने वादा किया है. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मोदी जी के पिता का नाम लेकर अच्छा नही किया. उन्होंने कहा कि इस बयान से बीजेपी-शिवसेना के रिश्तों में खटाई आई है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk