कानपुर ब्‍यूरो। Kanpur Nagar Nigam Chunav 2023 - Kanpur Mayor Result Live: 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के आ रहे परिणामों में कौन होगा कानपुर शहर का मेयर और कौन बनेगा आपका वार्ड पार्षद, यह जानने के लिए जुड़े रहिए यहां पर। बता दें कि कानपुर में टोटल 110 वार्ड हैं और भाजपा ने सभी 110 वार्ड, कांग्रेस ने 107 में, सपा ने 105 वार्ड में और बसपा ने 80 वार्ड में अपने कैंडीडेट्स उतारे हैं। शहर में भाजपा की मेयर कैंडीडेट प्रमिला पांडेय नंबर एक पर चल रही हैं। उन्‍हें अब तक 56616 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर 31990 वोटों के साथ हैं सपा की वंदना बाजपेई, जबकि कांग्रेस की आशनी अवस्थी 18383 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

आगे/जीते (प्रत्याशी/पार्टी) प्राप्त वोट पीछे (प्रत्याशी/पार्टी) प्राप्त वोट
प्रमिला पांडेय 56616 वंदना वाजपेई 31990

कानपुर में बीजेपी से प्रमिला पांडेय, सपा से वंदना वाजपेई, बसपा से अर्चना निषाद और कांग्रेस से आशनी अवस्थी मेयर के चुनाव में अपना जोर आजमा रहे हैं। तो अपने शहर के चुनाव परिणाम की सभी अपडेट्स जानें लगातार यहां पर...

बीजेपी सपा बसपा कांग्रेस
प्रमिला पांडेय वंदना वाजपेई अर्चना निषाद आशनी अवस्थी

यहां देखें आपके शहर में कौन सी पार्टी के सबसे ज्‍यादा पार्षद जीते रहे हैं

वार्ड का नाम पद का आरक्षण उम्मीदवार प्राप्त वैध मत प्राप्त मत % मतदान % परिणाम
22-हंसपुरम आवास विकास (नया) अनुसूचित जाति शुभम वर्मा 2005 24.52 39.82 सविरोध
2-गोविन्द नगर हरिजन बस्ती महिला कल्पना 1536 18.24 41.82 सविरोध
76-हरवंश मोहाल अनारक्षित कौशिक बाजपेयी 2413 37.14 45.76 सविरोध
71-सीसामऊ दक्षिणी अन्य पिछड़ा वर्ग लियाकत अली 3716 60.45 43.67 सविरोध
51-बर्रा अन्य पिछड़ा वर्ग सुधीर यादव 3382 33.63 44.75 सविरोध
21-खाड़ेपुर अनुसूचित जाति धीरेन्द्र कुमार 3149 29.34 34.98 सविरोध
16-जूही महिला विद्या देवी 2361 35.05 41.4 सविरोध
86-काकादेव अनारक्षित कमलेश त्रिवेदी उर्फ दद्दा 3044 48.57 30.92 सविरोध
66-पशुपति नगर अनारक्षित अभिनव शुक्ला 4200 38.32 41.44 सविरोध
1-लक्ष्मीपुरवा अन्य पिछड़ा वर्ग विकास साहू 2253 31.96 35.92 सविरोध
6-भन्नानापुरवा महिला गुड़िया 3288 48.37 31.73 सविरोध

National News inextlive from India News Desk