कानपुर। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की। बीजेपी कैंडीडेट राजनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा को 347302 वोटों से हराया।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वो वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड से राहुल सीपीआई के पीपी सुनीर के अपोजिट चुनावी जंग में आमने-सामने हैं। अमेठी से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का पछाड़ दिया है। इस सीट पर स्मृति को 55120 वोटों से जीत मिली।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने 479505 वोट से वाराणसी लोकसभा सीट जीत ली है। मोदी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के अजय राय और महागठबंधन की ओर से सपा की शालिनी सिंह थीं।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

सीएम अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़े हैं। इनके अपोजिट भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम निरहुआ भाजपा की ओर से लड़े। अखिलेश ने 259874 वोटों से जीत दर्ज की।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

अमित शाह

अमित शाह बीजेपी के गांधीनगर लोकसभा सीट से कैंडिडेट हैं। इनके सामने कांग्रेस से डा. सीजे चावड़ा चुनाव लड़े। अमित शाह को 557014 वोटों से जीत मिली।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट 167178 वोटों से जीत ली है। यहां सोनिया का सामना भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह थे।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

डिम्पल यादव

सपा डिम्पल यादव कन्नौज से भाजपा से सुब्रत पाठक के अपोजिट चुनाव लड़ी। डिम्पल अपने क्षेत्र से 12353 मतों से हार गईं

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

मीसा भारती

आरजेडी की मीसा भारती पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी। मीसा को बीजेपी के राम कृपाल यादव ने 39321 मतों से हराया।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

जनरल वीके सिंह

बीजेपी के जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। विजय कुमार सिंह ने 501500 वोटों से जीत दर्ज की।

lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की टक्क्र बीजेपी के प्रेम सिंह साक्या से है।  मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से 94389 वोटों से जीत ली।lok sabha election result 2019: राहुल और डिंपल गए हार,राजनाथ और स्मृति को मिली जीत,बीजेपी के vip कैंडीडेट ने मारी बाजी

232820