आईपीएल 6 में सैटरडे को दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लास्ट में हालात यह हो गए थे कि दिल्ली को लास्ट बॉल पर जीतने के लिए 6 रनों की जरूरत थी मगर नमन ओझा कोई रन नहीं बना पाए और दिल्ली 5 रनों से हार गई.

दिल्ली को लास्ट ओवर में 9 रन चाहिए थे. दिल्ली के लास्ट ओवर में 2 विकेट गिरे और केवल 4 रन बन पाए. आखिरी ओवर केविन कूपर ने किया था. कूपर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. कूपर ने अपने आखिरी 2 ओवरों में 9 रन दिए और राजस्थान को शानदार जीत दिलाई. 

डेविड वॉर्नर का आउट होना टर्निंग प्वाइंट

जब डेविड वॉर्नर बैटिंग कर रहे थे उस समय लग रहा था कि दिल्ली यह मैच आसानी से जीत जाएगा. मगर डेविड वॉर्नर ब्राड हॉज के डायरेक्ट  थ्रो पर रन आउट हो गए. जिससे मैच का पासा पलट गया. डेविड वॉर्नर की 77 रनों की इनिंग भी दिल्ली के काम नहीं आ पाई और दिल्ली टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच हार गया.

उमेश यादव ने लिए 4 विकेट

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 165 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से उमेश यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.

द्रविड़ की हाफ सेंचुरी

राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन राहुल द्रविड़ ने 51 बॉल पर 65 रनों की इनिंग खेल अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. द्रविड़ को उमेश यादव ने पवेलियन भेजा. राहुल द्रविड़ के अलावा अजिंक्या रहाणे ने 28 और स्टुअर्ट बिन्नी ने केवल 20 बॉल पर 40 रनों की इनिंग खेली.

राजस्थान ने चुनी बैटिंग

मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 6 के चौथे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

सहवाग बिन दिल्ली

कोलकाता नाइटराइडर्स से अपना पहला मैच हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस मैच में भी वीरेंद्र सहवाग के बिना खेलने उतरी. पहले मैच से बाहर रहे वीरेंद्र सहवाग इस मैच में भी फिट नहीं हो पाए. दिल्ली ने अपनी टीम में कोई चेंज नहीं किया है. फॉरेन प्लेयर में दिल्ली के पास जयवर्द्धने, आंद्र रसेल, बोथा और वॉर्नर मौजूद हैं.

वहीं राजस्थान के पास फॉरेन प्लेयर में से कोई बड़ा नाम नहीं है. टीम के पास ब्रेड हॉज, कुशल परेरा, केविन कूपर और एस बद्री के नाम शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स इस मैच से आईपीएल 6 का आगाज कर रहा है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk