जापानी कंपनी का बनाया ये लिविंग वॉलेट दरअसल आपका खजांची है जो कैश रखने के अलावा आपका बही-खाता भी देखता है. इस वॉलेट को कंपनी ने एक गजट का रूप दिया है. इसे एक स्मार्ट फोन के जरिए जैम नाम के एप्लीकेशन से डायरेक्ट और कंट्रोल किया जाता है. ये खास वॉलेट दो किस्म के मोड पर ऑपरेट होता है. एक है सेव मोड जो बचत कराता है और दूसरा कंजंप्शन मोड जिसके आधार पर आप कैश राशि को खर्च करते हैं.

न्यूयार्क डेली न्यूज में पब्लिश हुई रिपोर्ट के अकार्डिंग जब आपके पास कैश कम होता है और आप फिर भी उसे खर्च करने की कोशिश करते हैं तो आपका वॉलेट आपके हाथ से दूर जाने लगेगा. वो फिसलेगा या दूर खिसकेगा. वो आपको दांव देने के लिए मेज पर गोल-गोल भी घूम सकता है. लेकिन उसके बावजूद भी अगर आप अपने वॉलेट को लपक लेंगे तो वो रोने लगेगा और रोती हुई आवाज में मदद भी मांगेगा.

ये समझदार वॉलेट आपको फिजूलखर्ची से बचाने के लिए आपकी मम्मी को फोन या ई-मेल करके आपकी शिकायत भी कर सकता है. ताकि आप गैर जरूरी चीजें न खरीदें. हालांकि अगर आपकी जेब खासी गर्म है यानी वॉलेट में जरूरत से ज्यादा पैसे हैं तो फिर ये आपको खरीददारी के लिए हरी झंडी भी दे देगा. यानी वॉलेट कंजम्पशन मोड में चला जाएगा और आपको खर्च करने के लिए बढ़ावा देगा. वेबसाइट के अकार्डिंग

फिलहाल इस लिविंग वॉलेट को पब्लिकली सेल करने का कोई इरादा नहीं है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive