एयरइंडिया की फ्लाइट में छिपकली

गुरुवार को दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में छिपकली निकलने से यात्रियों ने विमान में हड़कंप मचा दिया। मामले की जानकारी होने पर एयरलाइंस ने खाने की प्लेट बदलने को कहा। लेकिन यात्री इस बात पर राजी नहीं हुआ। ज्ञात हो कि एयरइंडिया की लंदन फ्लाइट में ऐसी घटना होना काफी बड़े संकेत दे रहा है। यह बताता है कि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए फूड प्रोसेसिंग के दौरान कितनी बेकतुल्लफी बरती जा रही है। इसी बात के ऊपर विमान में सवार यात्री फ्लाइट स्टीवर्ड्स और सपोर्ट स्टाफ के नाक में दम किए रहे।

असहाय केबिन क्रू और उधार का खाना

इस पूरे मामले के दौरान केबिन क्रू मैंबर पूरी तरह से असहाय दिखाई दिए। एक केबिन क्रू ने बताया कि वह लोग काफी समय से मैनेजमेंट से इस बात की गुहार लगा रहे थे कि गैलरी कार्ट्स को साफ कराया जाए लेकिन मैनेजमेंट की तरफ से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार गैलरी कार्ट में काकरोचों को भी देखा गया है। इसके साथ ही एक बात और सामने आई है कि एयरइंडिया ने काफी टाइम से अपने कैटरर्स को पेमेंट नहीं किया है। ऐसे में एयरलाइंस इस मामले को लेकर अपने कैटरर पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने में समर्थ नजर नहीं आ रही है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk