देहरादून,

जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेजों का मिसयूज कर एक महिला ने बैंक कर्मियों से मिलीभगत से 45 लाख रुपये का लोन पास करा लिया। मामला उजागर हुआ तो कोतवाली थाना पुलिस ने महिला और बैंक कर्मियों के खिलाफ धाखाधड़ी और साजिश का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई तो चला पता

पार्क रोड लक्ष्मण चौक निवासी बलविंदर कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने पिछले साल अपनी जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज मुजफ्फरनगर स्थित बैंक को दिए थे। इंदिरा देवी रौथाण निवासी कृष्णा विहार, लोअर नत्थनपुर ने बैंक मैनेजर हसनैन व बैंक कर्मी ज्ञानेश गुप्ता के साथ मिलकर उसकी जमीन के दस्तावेजों के आधार पर लोन में गवाह बना दिया और 45 लाख 76 हजार 967 रुपये का लोन पास करा लिया। इस बात की जानकारी उसे तब हुई, जब लोन की किश्तें जमा न होने पर उसकी संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई। बैंक से पता किया गया तो मालूम हुआ कि लोन की फाइल में लगे आईटीआर के बिल आदि सब फर्जी हैं। इस संबंध में जब इंदिरा, हसनैन व ज्ञानेश से संपर्क किया गया तो उन लोगों ने उसे धमकी दी कि उससे जो बन पड़े, वह कर ले, रकम तो वह नहीं जमा करेंगे। कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।