स्पेशल न्यूज

 

BAREILLY:

29 नवंबर को बरेली में हुए निकाय चुनाव की मतदान वीडियो कवरेज 4768 फिल्मों के बराबर रिकॉर्ड हुई है। जिसे कम्प्यूटर में सेव कर आयोग को सौंपना जिला पंचायती राज विभाग के लिए भारी पड़ रहा है। वीडियो फुटेज के डाटा को सेव करने में विभाग के सभी कम्प्यूटर के स्टोरेज कम पड़ गए हैं। ऐसे में, अब करीब 12 सौ से अधिक डीवीडी में बर्न कर निर्वाचन आयोग को सौंपा जाएगा। थर्सडे सुबह वीडियोग्राफर्स की ओर से सौंपी गई वीडियो फुटेज को डीवीडी में अपलोड किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नहीं किया जा रहा कंप्रेस संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग सेंटर्स पर हंगामा या बवाल की संभावना के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। डीपीआरओ को जिम्मा सौंपा गया था। डीपीआरओ ने 149 हुनरमंद सफाई कर्मचारियों का चयन कर वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी सौंपी। सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक चली मतदान की वीडियो कवरेज एक पोलिंग सेंटर पर 32 से 40 जीबी के बीच रिकॉर्ड हुई। वीडियो को कंप्रेस कर अपलोड किए जाने की योजना बनी लेकिन वीडियो क्वालिटी ब्लर होने के डर से इसे ओरिजिनल ही चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।

 

1192 डीवीडी होगी बर्न

149 पोलिंग सेंटर्स की ओर से सबमिट किया गया ओरिजिनल करीब 4768 जीबी वीडियो फुटेज डाटा को कंप्यूटर में अपलोड करना असंभव है। ऐसे में इसे डीवीडी में बर्न किया जा रहा है। अमूमन 4 जीबी की एक डीवीडी बर्न होती है। ऐसे में विभाग ने 1192 डीवीडी में पूरी मतदान की फिल्म बर्न कर रहे हैं। थर्सडे विभाग खुलने के साथ ही कर्मचारी वीडियो को डीवीडी में बर्न करना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए विभाग के 4 कंप्यूटर को रिजर्व कर दिया गया है। दिन भर चली डाउनलोडिंग को डीवीडी में अपलोड करने में अधिकारियों ने करीब 15 से 20 दिन तक लगने की संभावना जताई है। एक नजर में। - 9.30 घंटे की हुई है वीडियो कवरेज - 147 वीडियोग्राफर्स ने की पूरी कवरेज - 32 जीबी 1 पोलिंग सेंटर पर रिकॉर्ड - 4768 जीबी की हुई वीडियो कवरेज - 1192 डीवीडी में बर्न हो रही रिकॉर्डिग - 20 दिन तक बर्निग प्रक्रिया की संभावना मतदान की वीडियो कवरेज की वीडियो फुटेज करीब 5 हजार जीबी तक बनी है। जिसे कंप्यूटर में सेव करना नामुमकिन है। ऐसे में इसे डीवीडी में बर्न कर चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। विनय सिंह, डीपीआरओ