- कई एरियाज में लोकल फॉल्ट के चलते घंटों गुल रही बिजली

GORAKHPUR: शहर में अंधाधुंध बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है आए दिन हो रहे लोकल फॉल्ट। डेली किसी न किसी एरिया में फॉल्ट के चलते बिजली गुल हो जा रही है। शनिवार को भी कई इलाकों में इस समस्या ने लोगों को परेशान किया। इस दौरान सुबह से लेकर शाम पांच बजे के बीच पांच मोहल्लों की बिजली कटी रही। इस कारण दिन भर लोग गर्मी से परेशान रहे।

जर्जर तार नहीं ले रहे लोड

दिनोंदिन बढ़ रही लोकल फॉल्ट की इस समस्या की जड़ है बिजली विभाग के जर्जर हो चुके तार। ज्यादातर इलाकों में लगे तारों की दशा इतनी खराब है कि बिजली की मांग बढ़ते ही इन पर लोड बढ़ जा रहा है और तार गल जा रहे हैं। शनिवार सुबह नौ बजे के करीब भरवलिया में एलटी लाइन का तार अचानक टूट गया, जिस कारण दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। वहीं दाउदपुर में भी तार टूटने के कारण सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली कटी रही। इसके अलावा नौसड़ सब स्टेशन पर भी खराबी आने के कारण दो घंटे तक पूरे नौसड़ एरिया की बिजली गुल रही। वहीं पादरी बाजार में ट्रांसफॉर्मर में खराबी के चलते जेल बाईपास और आंशिक मोहनापुर एरिया में पांच घंटे तक बिजली नहीं आई।