कानपुर। देश में इन दिनों कई इलाके भारी बारिश की वजह से बेहाल हैं। अधिकांश इलाकों में मानसून मेहरबान है। उत्तर भारत व पूर्वोत्तर भारत में आज बारिश हो सकती है। पश्चिम  व दक्षिण भारत के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में रहने की आशंका है। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक शुक्रवार को बिहार में एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका है। कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ आंधी तूफान भी आ सकता है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी बारिश होेने के आसार है। मराठावाड़ा, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ आंधी-तूफान आ सकता है।

मौसम : बिहार और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार,बंगाल और ओडिशा में आंधी-तूफान

जानें यूपी बिहार के इलाकों का हाल

वेदर एजेंसी स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार व झारखंड के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। इस सिस्टम के पूर्वी भारत में अगले दो-तीन दिनों तक रहने का अनुमान है। ऐसे में आज पटना, गया सहित कई जिलों में रुक -रुक कर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते बारिश हो रही है। ऐसे में प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली और गोरखपुर सहित आसपास के शहरों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं  एक-दो जगहों पर मध्यम बौछारें भी गिर सकती हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्से सूखे रहेंगे। यहां बारिश के अासार नहीं है।

National News inextlive from India News Desk