नई दिल्ली (एएनआई) दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने शनिवार को खेती करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही, दिग्गज अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह क्लिप साझा किया है। 84 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर एक 18-सेकंड का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें पहले वह मिट्टी को दबाते हुए और फिर ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जुताई करते हुए नजर आते हैं।

खेती करने से हो जाती है एक्सरसाइज

वीडियो में धर्मेद्र ने कहा, 'दोस्तों कैसे हैं आप। इतना छोटा खेत तो मैं जैसे तैसे जोत लेता हूं। इसमें थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है।' इसके साथ उन्होंने आगे लिखा, 'बस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने मनोबल को बढ़ाते रहिए। जनून हैं जांबाज हैं हम... आफत-ए-कोरोना तेरे कातिल। इंसानियत के आलंबदार हैं हम।' बता दें कि अनुभवी अभिनेता इन कोशिशों के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहे हैं। गुरुवार को, एक वीडियो संदेश के माध्यम से देओल ने सभी को कोरोना वायरस संकट के दौरान उन्हें सुरक्षित रहने का आग्रह किया। 'शोले' स्टार ने यह भी घोषणा की कि इस वक्त वह अपने फार्महाउस में रह रहे हैं, जहां वह लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही चले गए थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk